सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Miss Universe 2025 contestant representing Jamaica suffers major fall mid competition taken away on stretcher

Miss Universe: सौंदर्य प्रतियोगिता के बीच अचानक गिरीं जमैका की प्रतिभागी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 21 Nov 2025 04:01 PM IST
सार

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 की विनर का ताज फातिमा बॉश के सिर सजा है। इसी प्रतियोगिता से एक वीडियो सामने आया है। स्टेज पर वॉक करते हुए जमैका की प्रतिभागी अचानक गिर पड़ीं। हादसे में उन्हें गंभीर चोट लगी है।

विज्ञापन
Miss Universe 2025 contestant representing Jamaica suffers major fall mid competition taken away on stretcher
मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड में हुआ। फिनाले से महज दो दिन पहले सौंदर्य प्रतियोगिता में बड़ा हादसा हुआ। एक प्रतिभागी वॉक करते हुए अचानक स्टेज से गिर पड़ी। यह हादसा मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी के साथ हुआ। ऑरेंज कलर के गाउन में वह स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर वॉक कर रही थीं कि अचानक हादसा हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुईं। गैब्रिएल हेनरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Trending Videos


प्रतिभागी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया
मिस जमैका के साथ यह हादसा फिनाले से सिर्फ दो दिन पहले 19 नवंबर को हुआ। वे शुरुआती कॉम्पिटिशन राउंड के दौरान स्टेज से गिर गईं। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल पेजेंट में जमैका को रिप्रेजेंट कर रही मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी को 19 नवंबर को गाउन राउंड के दौरान गिरने के बाद स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tu Periódico (@tuperiodico.ve)


कैसी है मिस जमैका की तबीयत?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे क्लिप में गैब्रिएल हेनरी को ऑरेंज कलर के गाउन और हाई हील्स में स्टेज पर चलते हुए देखा जा सकता है। चलते हुए जैसे ही वह गलती से एक स्टेप चूक गईं तो स्टेज से बुरी तरह गिर गईं। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर कॉम्पिटिशन स्पेस से ले जाते हुए दिखाया गया। बाद में मिस यूनिवर्स पेजेंट के मालिक राउल रोचा ने इस घटना पर एक अपडेट शेयर किया। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं मिस यूनिवर्स परिवार को बताना चाहता हूं जो हमारी मिस यूनिवर्स जमैका की हेल्थ को लेकर परेशान हैं कि बैंकॉक के समय के अनुसार रात करीब 12 बजे मैं अभी-अभी उस हॉस्पिटल से निकला हूं जहां उनका इलाज चल रहा है। मैं उनके परिवार और उनके साथ था। शुक्र है, कोई हड्डी नहीं टूटी है'।

Miss Universe: भरे मंच पर कहा गया 'बेवकूफ', खिताब जीत फातिमा ने खुद को किया साबित, अब आयोजकों पर उठ रहे सवाल

मैक्सिको की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स
अपडेट में आगे कहा गया, ' मिस जमैका की अच्छी देखभाल हो रही है। वह रात में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगी और हम उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार के टच में रहेंगे'। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने भी इस खबर पर रिएक्शन दिया। इसमें बताया गया कि उन्हें कोई जानलेवा चोट नहीं लगी है। मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले हो चुका है। मैक्सिको को रिप्रेजेंट करने वाली फातिमा बॉश को 74वें मिस यूनिवर्स फाइनल में ताज पहनाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed