The Family Man 3 Review: 'अच्छे मोड़ पर खत्म हुई 'द फैमिली मैन 3', जानें यूजर्स को कैसा लगा मनोज बाजपेयी का शो
The Family Man 3 X Review: 'द फैमिली मैन' का सीजन तीन रिलीज हो चुका है। दर्शकों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं दर्शकों को सीरीज कैसी लगी है।
विस्तार
एक यूजर ने 'द फैमिली मैन' सीजन 3 को औसत दर्जे का बताया है। उन्होंने लिखा है 'द फैमिली मैन सीजन 3 सीरीज अच्छी थी लेकिन यह और भी अच्छी हो सकती थी। इस बार श्रीकांत तिवारी ने वांटेड मैन की भूमिका निभाई लेकिन पारिवारिक व्यक्ति के तौर पर वह थोड़े पीछे रह गए।'
#TheFamilyManSeason3
— LaidOffLad (@techsavysam) November 20, 2025
It was good, but could’ve been better
This time Srikant Tiwari nailed his role as the wanted man but fell a little short as the family man
Raj & DK’s universe is on🔥 the cameos were excellent
That ending they really left it hanging
Office tmrw gn fellas pic.twitter.com/OjLOmJzb4r
एक दूसरे यूजर ने सीरीज की कहानी को पुरानी बताया है। उन्होंने लिखा 'राज एंड डीके, हमारी पसंदीदा वेब सेरीज के साथ आपने क्या किया? आपने तो उसी कहानी को आगे बढ़ाया कि भारत सरकार और भारतीय एजेंसियां कुछ भारत में जन्मे निजी संगठन के खिलाफ लड़ती हैं। नयापन कहां है? आपने निराश किया।'
What have you done @rajndk to one of our favourite series!!! You even followed the same story base
— Shishir N (@Shishir_23) November 21, 2025
“Indian Govt and Indian Agencies fight against some indian born Private Organisation”
like Pathan,Special Ops more like that.
where is that Rawness.
Disappointed#TheFamilyMan3
एक यूजर ने सीरीज को बोरिंग बताया है। उन्होंने लिखा है 'बहुत बोरिंग। कोई सस्पेंस नहीं, कोई ड्रामा नहीं, कोई थ्रिल नहीं। सिर्फ अलग एक्टिंग है। ऐसा लगता है कि सीजन तीन को बिना किसी कहानी के लाया गया। छह घंटे बेकार हो गए। उम्मीदों पर पानी फिर गया। लगता है ये लोग सीजन चार को भी खराब कर देंगे।'
Too boringgggg. No suspense, no drama, no thrill just decent acting. Season 3 felt like a dragged sequel with zero storyline. 6 hours wasted and expectations killed. Doubt they'll even risk a Season 4 after this mess.#FamilyManSeason3 https://t.co/5pUapQzJXF
— ᴠ ɪ ʙ ᴇ ʀ (@Sarxthak16) November 21, 2025
एक्स यूजर ने 'फैमिली मैन 3' की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है 'द फैमिली मैन सीजन तीन बहुत अच्छे मोड़ पर खत्म हुआ। अब इसके चौथे सीजन का इंतजार है। सीरीज को जरूर देखें। सीरीज में नॉर्थ ईस्ट की लोकेशन बहुत अच्छी है।'
#TheFamilyMan3 ends at very interesting mode and now waiting for Season 4 or Part 2 of Season 3.
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) November 21, 2025
Must watch Web Series.
The best of the season is the location of shooting and that is North-east.
All vehicles having AR and NL numbers, supporting actors & all junior staff are… https://t.co/vkYp0EE9HF
द फैमिली मैन सीजन तीन में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग हैं। सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के तौर पर शामिल हुए हैं। सीरीजी के लेखक राज एंड डीके और सुमन कुमार हैं।