Mastiii 4: रितेश, विवेक और आफताब ने साथ में फिर की मस्ती, रेड टॉप में राखी सावंत का दिखा बिंदास अंदाज
Mastiii 4 Screening: फिल्म 'मस्ती 4' की स्क्रीनिंग मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ कई स्टार्स पहुंचे।
विस्तार
अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी फिल्म देखने पहुंचे। टाइगर काफी कैजुअल लुक में नजर आए।
फिल्म के प्रमुख कलाकार रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासनी इस समय जोर-शोर से प्रमोशन में जुटे हुए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान ये तिकड़ी साथ पहुंची और मीडिया के सामने कई पोज़ देते दिखी। तीनों ने स्टाइलिश लुक में एंट्री लेकर इवेंट को और खास बना दिया।
View this post on Instagram
जितेंद्र का क्लासिक अंदाज
दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी इस खास मौके का हिस्सा बने। क्लासिक ब्लू कोट और ब्लैक पैंट में उनका सदाबहार लुक एक बार फिर यह याद दिला गया कि फैशन का असली मतलब सादगी में भी स्टारडम बिखेरना होता है। उन्होंने अपने बेटे तुषार कपूर संग कैमरों के लिए कई तस्वीरें खिंचवाईं।
तुषार कपूर का जन्मदिन सेलिब्रेशन
20 नवंबर को जन्मदिन मना रहे तुषार कपूर इस स्क्रीनिंग का प्रमुख आकर्षण रहे। उनके लिए टीम और मौजूद मेहमानों ने केक काटकर इस शाम को और भी यादगार बना दिया। डेनिम जैकेट और जींस में तुषार का कूल लुक खूब पसंद आया।
फिल्म देखने पहुंचे कई सितारे
‘बिग बॉस 19’ फेम नतालिया व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं एक्ट्रेस श्रेया शर्मा ने ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में रेड कार्पेट पर कहर ढहा दिया।
View this post on Instagram
कल रिलीज होगी फिल्म?
रितेश, विवेक और आफताब की यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। कॉमेडी, ड्रामा और फ्रेंचाइजी के पुराने फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं।