{"_id":"691fe8e65c1dcc9dca07cba5","slug":"rakul-preet-singh-do-not-want-to-be-friend-with-ajay-devgn-she-keeps-relation-like-sir-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अजय के साथ दोस्ती का नहीं यह रिश्ता रखती हैं रकुल प्रीत, दो फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनेता के साथ रोमांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अजय के साथ दोस्ती का नहीं यह रिश्ता रखती हैं रकुल प्रीत, दो फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनेता के साथ रोमांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:52 AM IST
सार
Rakul Preet Singh: फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन के साथ रोमांस किया है। हाल ही में उन्होंने बताया है कि वह अजय के साथ दोस्ती का रिश्ता क्यों नहीं रख सकती।
विज्ञापन
रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रकुल प्रीत सिंह हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आईं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह इंडस्ट्री में नई नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें अजय देवगन के मुकाबले बहुत ही कम अनुभव है। उन्होंने बताया है कि वह अजय देवगन के साथ दोस्ती का रिश्ता क्यों नहीं रख सकती।
Trending Videos
अजय के साथ दोस्ती का रिश्ता नहीं रख सकती रकुल
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने बताया 'मैं उनके साथ दोस्ती का रिश्ता नहीं रख सकती। मेरा उनका रिश्ता सम्मान वाला है। मेरे लिए वह अभी भी अजय देवगन हैं। वह सीनियर अभिनेता हैं और बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं अजय देवगन को सम्मान के साथ संबोधित करती हूं।'
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने बताया 'मैं उनके साथ दोस्ती का रिश्ता नहीं रख सकती। मेरा उनका रिश्ता सम्मान वाला है। मेरे लिए वह अभी भी अजय देवगन हैं। वह सीनियर अभिनेता हैं और बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं अजय देवगन को सम्मान के साथ संबोधित करती हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रकुल प्रीत सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
अजय देवगन को सर मानती हैं रकुल
अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह दोस्त की तरह क्यों नहीं रह सकती, इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा 'जो आपकी उम्र के या आपसे कम उम्र के एक्टर होते हैं, वह आपके दोस्त बन जाते हैं। अजय देवगन को मैं सर मानती हूं। मैं अपने आपको इंडस्ट्री में नई नहीं मानती, फिर भी मेरा उनसे कम अनुभव है।'
अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह दोस्त की तरह क्यों नहीं रह सकती, इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा 'जो आपकी उम्र के या आपसे कम उम्र के एक्टर होते हैं, वह आपके दोस्त बन जाते हैं। अजय देवगन को मैं सर मानती हूं। मैं अपने आपको इंडस्ट्री में नई नहीं मानती, फिर भी मेरा उनसे कम अनुभव है।'
'दे दे प्यार दे 2' की कमाई में आई मामूली गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'हक' और 'कांथा' का हाल
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2'
- फोटो : X
'दे दे प्यार दे 2' के बारे में
अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत और अजय देवगन के अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और अर्जुन पांचाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसमें बड़ी उम्र के पुरुष का छोटी उम्र की लड़की के साथ रोमांस दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 51.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत और अजय देवगन के अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और अर्जुन पांचाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसमें बड़ी उम्र के पुरुष का छोटी उम्र की लड़की के साथ रोमांस दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 51.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।