Orry: मुंबई पुलिस के समन पर नहीं पहुंचे ओरी, 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में 25 नवंबर तक का समय मांगा
Orry Drugs Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक ड्रग्स मामले में समन भेजा था। इस समन के बाद ओरी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे और उन्होंने कुछ समय और मांगा है।
विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इंफ्लुएंसर और बॉलीवुड सर्किट के जाने-माने चेहरे ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन गुरुवार को ओरी खुद पेश नहीं हुए। इसके बजाय उनकी तरफ से उनके वकील पहुंचे और उन्होंने 25 नवंबर तक का समय देने की गुजारिश की।
ओरी का नाम सामने कैसे आया?
यह हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस तब और सुर्खियों में आ गया जब आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ लैविश ने पूछताछ के दौरान कई बड़ा दावा किया। शेख ने बताया कि उसकी तरफ से आयोजित कई रेव पार्टियों में फिल्म जगत की हस्तियां, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग, एक राजनीतिक परिवार का सदस्य और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार तक शामिल होते थे। इन्हीं नामों की सूची में ओरी का नाम भी उभरा, जिसके बाद ANC ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।
यह खबर भी पढ़ें: ओरी ड्रग्स केस में समन के बावजूद पेश नहीं हुए, ट्रेविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में दिखे; अब पुलिस का अगला कदम क्या?
पुलिस समन पर क्यों नहीं पहुंचे ओरी?
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को पेश होने के लिए तय तारीख थी, लेकिन ओरी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थता जताई। उनके वकील ने ANC अधिकारियों को बताया कि ओरी फिलहाल कुछ निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं और इसलिए उन्हें 25 नवंबर तक का समय दिया जाएं। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस नए समय को लेकर निर्णय लेने का काम ANC के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
कौन है मोहम्मद सलीम शेख उर्फ ‘लैविश’?
शेख की कहानी खुद किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के कारण ‘लैविश’ नाम से मशहूर शेख को दुबई से पिछले महीने भारत वापस लाया गया। वह गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी बताया जाता है और मेफेड्रोन के निर्माण व सप्लाई नेटवर्क का अहम हिस्सा रहा है। पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली में एक ड्रग फैक्ट्री से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामद होने के बाद शेख को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे ANC की घाटकोपर यूनिट ने हिरासत में लिया।
क्या ओरी पर कानूनी शिकंजा कस सकता है?
फिलहाल ओरी केवल पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। उनके खिलाफ कोई सीधी आपराधिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, यदि आगामी पूछताछ में कोई नई जानकारी सामने आती है, तो मामला उनके लिए मुश्किल हो सकता है। ओरी की ग्लैमरस सोशल मीडिया इमेज और बॉलीवुड से करीबी रिश्तों के चलते यह मामला पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.