{"_id":"691fec26109c062df009516a","slug":"dipika-kakar-talks-about-anxiety-amid-cancer-treatment-health-update-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कैंसर के इलाज को लेकर चिंतित दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'मेरे दिल में एक डर बना हुआ है'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
कैंसर के इलाज को लेकर चिंतित दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'मेरे दिल में एक डर बना हुआ है'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:15 AM IST
सार
Dipika Kakar Cancer: दीपिका कक्कड़ ने लिवर कैंसर की बीमारी के बारे में खुलकर बताया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया की वह इस कठिन समय कैसा महसूस कर रही हैं।
विज्ञापन
दीपिका कक्कड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत भावुक होकर बताया कि उन्हें लिवर कैंसर हो गया है। अभी उनकी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स नॉर्मल आ रही हैं, लेकिन फिर भी वे हर दिन डर, चिंता और शारीरिक परेशानियों से गुजर रही हैं।
Trending Videos
दीपिका कक्कड़ की रिपोर्ट्स
दीपिका ने कहा, 'कभी-कभी मैं बहुत खुश और उम्मीद से भरी रहती हूं, तो कभी अचानक डर लगने लगता है। मेरा दिल इतना कुछ सह नहीं पाता।' दीपिका ने बताया कि हर दिन कुछ नई समस्या आती हैं। कभी थायरॉइड बढ़ता-घटता है तो कभी हार्मोनल बदलाव होते हैं, त्वचा बहुत रूखी हो गई है, हाथ फट रहे हैं, कान-गले में दबाव और नाक में सूखापन रहता है।
दीपिका ने कहा, 'कभी-कभी मैं बहुत खुश और उम्मीद से भरी रहती हूं, तो कभी अचानक डर लगने लगता है। मेरा दिल इतना कुछ सह नहीं पाता।' दीपिका ने बताया कि हर दिन कुछ नई समस्या आती हैं। कभी थायरॉइड बढ़ता-घटता है तो कभी हार्मोनल बदलाव होते हैं, त्वचा बहुत रूखी हो गई है, हाथ फट रहे हैं, कान-गले में दबाव और नाक में सूखापन रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार नहीं मानना चाहतीं दीपिका
अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ रिकॉर्ड किए इस वीडियो में दीपिका ने आगे कहा, 'यह सफर बहुत थकाऊ है, लेकिन हमें हार नहीं माननी है। हमारे पास सिर्फ दो रास्ते हैं। पहला या तो डर के साथ बैठ जाएं और दूसरा डर के साथ ही आगे बढ़ते रहें। मैं आगे बढ़ना चाहती हूं।'
अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ रिकॉर्ड किए इस वीडियो में दीपिका ने आगे कहा, 'यह सफर बहुत थकाऊ है, लेकिन हमें हार नहीं माननी है। हमारे पास सिर्फ दो रास्ते हैं। पहला या तो डर के साथ बैठ जाएं और दूसरा डर के साथ ही आगे बढ़ते रहें। मैं आगे बढ़ना चाहती हूं।'
कैंसर पीड़ितों का बढ़ाया हौसला
दीपिका ने इस वीडियो में उन सभी लोगों से कहा, जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं, 'हिम्मत मत हारो, खुद को बार-बार समझाओ कि सब ठीक हो जाएगा और अल्लाह पर पूरा भरोसा रखो।'
यह भी पढ़ें: पिता कृष्णराज की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
दीपिका ने इस वीडियो में उन सभी लोगों से कहा, जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं, 'हिम्मत मत हारो, खुद को बार-बार समझाओ कि सब ठीक हो जाएगा और अल्लाह पर पूरा भरोसा रखो।'
यह भी पढ़ें: पिता कृष्णराज की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
दीपिका के बारे में
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी 2018 को शादी की थी। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के मौदहा में हुई थी। दीपिका और शोएब का दो साल का बेटा रुहान है। दोनों अक्सर अपनी जिंदगी की सच्चाई फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस दीपिका के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिंगर जुबिन नौटियाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल; 'शिव कैलाशों...' गाकर जीता दिल
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी 2018 को शादी की थी। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के मौदहा में हुई थी। दीपिका और शोएब का दो साल का बेटा रुहान है। दोनों अक्सर अपनी जिंदगी की सच्चाई फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस दीपिका के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिंगर जुबिन नौटियाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल; 'शिव कैलाशों...' गाकर जीता दिल