सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch

शाहरुख के ‘फौजी’ में दिखी देशभक्ति, 'शक्तिमान' में सुपरहीरो स्टोरी; क्या आपको याद हैं 90 के दशक के हिट सीरियल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 21 Nov 2025 07:00 AM IST
सार

World Television Day Special: आज वर्ल्ड टेलीविजन डे (21 नवंबर) है। इस खास मौके पर हम आपको 90 के दशक के ऐसे चर्चित सीरियल के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। 

विज्ञापन
World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch
90 के दशक के चर्चित सीरियल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज दुनिया भर में वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाया जा रहा है। टेलीविजन के शुरुआती दौर में दर्शकों के मनोरंजन के लिए टीवी सीरियल भी बनाए गए। खासकर 90 का दशक टीवी सीरियल का सबसे बेहतरीन दाैर माना जाता है। उस समय कई हिंदी टीवी सीरियल बने, जो आज भी दर्शकों को याद हैं, उनके पसंदीदा बने हुए हैं। जानिए, 90 के दशक के कुछ चर्चित हिंदी टीवी सीरियल के बारे में। 

Trending Videos

World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch
सीरियल 'शक्तिमान' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
शक्मिान 
सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना ने लीड रोल किया था। सुपरहीरो स्टोरी वाला यह सीरियल 1997 में शुरू हुआ। कई साल तक इसने टीवी पर बच्चों का मनोरंजन किया। आज भी यह सीरियल कल्ट माना जाता है। हाल ही में शक्तिमान पर फिल्म बनने की बात भी सामने आई थी। 

युग
90 के दशक में सास-बहू ड्रामा सीरियल की बजाय अलग-अलग जॉनर के सीरियल बनते थे। देश की आजादी जैसे मुद्दों पर भी कई सीरियल देखने को मिले। हेमा मालिनी स्टारर सीरियल ‘युग’ में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी थी। यह सीरियल साल 1996 में टेलीकास्ट हुआ। इसमें हेमा मालिनी के अलावा पंकज धीर, मुकेश खन्ना, सुदेश बेरी और अभिमन्यु सिंह जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आए थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch
शाहरुख खान का सीरियल 'फौजी' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
फौजी
साल 1989 में एक सीरियल ‘फौजी’ भी डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ। इस सीरियल से ही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक्टिंग में डेब्यू हुआ। सीरियल में उन्होंने आर्मी ऑफिसर अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। यह सीरियल फौज में शामिल हुए युवा लड़कों की ट्रेनिंग की कहानी कहता था। 

बुनियाद
सीरियल ‘बुनियाद’ भी 90 के दशक का चर्चित सीरियल रहा। इसमें लीड रोल में आलोक नाथ और अनीता कंवल थीं। यह सीरियल विभाजन के दर्द को बयां करता है। कैसे विभाजन ने कई परिवारों और रिश्तों को बिखेर दिया। 90 के दशक में जिन लोगों ने यह सीरियल देखा, उनके मन पर आज भी इस सीरियल की गहरी छाप मौजूद है। 

व्योमकेश बक्षी
90 के दशक में कमाल के जासूसी सीरियल भी बने। सीरियल व्योमकेश बक्षी में मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने वाले एक जासूस की कहानी थी। वह फॉरेंसिक साइंस का एक्सपर्ट था और हर केस को बारीकी से जान-समझकर हल करता था। इस सीरियल में व्योमकेश बक्षी का लीड रोल रजित कपूर ने निभाया था। 

World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch
सीरियल 'महाभारत' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
महाभारत 
महाभारत सीरियल में कई दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया था। सीरियल की कहानी कौरवों और पांडवों के बीच के संघर्ष की है। हस्तिनापुर के सिंहासन के लिए कुरक्षेत्र में एक महायुद्ध होता है। इस सीरियल में मुकेश खन्ना और नीतिश भारद्वाज के अलावा कई दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए। सीरियल 1988 में शुरू हुआ और साल1990 तक टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। इस सीरियल को फिल्म प्रोड्यूसर बी.आर चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था।

चाणक्य
चंद्र प्रकाश द्विवेदी स्टारर सीरियल ‘चाणक्य’ साल 1990 में टेलीकास्ट हुआ। इसमें अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और राजनीति के ज्ञाता चाणक्य के जीवन को दिखाया। कैसे चाणक्य ने भारत में मौर्य साम्राज्य की स्थापना में अहम भूमिका निभाई, यह सब सीरियल में देखने को मिला था।  

World Television Day Special 10 Iconic 90s TV Shows from Shaktimaan to Hum Paanch
जसपाल भट्टी का कॉमेडी शो 'फ्लॉप शो' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
ये कॉमेडी सीरियल भी रहे चर्चित 
हम पांच: इस कॉमेडी शो में आनंद माथुर और उसकी पांच बेटियों की कहानी है। मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी नाम की पांच बेटियां, आनंद की हैं। इस सीरियल में एक समय में विद्या बालन भी नजर आईं। उन्होंने पांच में से एक बेटी का रोल कुछ समय के लिए किया था।
जबान संभाल के: यह कॉमेडी शो एक ब्रिटिश शो ‘माइंड योर लैंग्वेज’ का भारतीय वर्जन था। इसमें पंकज कपूर ने एक लैंग्वेज टीचर का रोल किया था। इस सीरियल में हिंदी भाषा सीखने के लिए कई लोग आते हैं, इनकी बातचीत के जरिए ही हंसी का माहौल बनता है।
फ्लॉप शो : जसपाल भट्टी का ‘फ्लॉप शो’ भी 90 के दशक में खूब चर्चित था। यह एक सटायर, कॉमिक शो था। सिस्टम, राजनीति, समाज सभी पर यह सीरियल कॉमेडी के जरिए कटाक्ष करता था। इस शो में जसपाल भट्टी के साथ उनकी पत्नी सविता भी नजर आती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed