Palash Muchhal: कौन हैं पलाश मुच्छल? जिनकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना, वीडियो से की सगाई की अनाउंसमेंट
Who is Palash Muchhal: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जल्द ही पलाश मुच्छल की दुल्हन बनेंगी। उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील के जरिये पलाश के साथ सगाई पर मुहर लगाई। जानिए आखिर कौन हैं पलाश मुच्छल और क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन।
विस्तार
टीम इंडिया की स्टार बैटर और वर्ल्ड कप विजेता स्मृति मंधाना ने सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने अपने जीवन के इस खास पल को शेयर करने करने के लिए शानदार तरीका चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम रील शेयर की, जहां उनके साथ टीम इंडिया के दूसरे प्लेयर्स भी नजर आ रहे हैं। दोनों जल्द दी शादी करने वाले हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन हैं पलाश मुच्छल, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति। चलिए आपको बताते हैं इस खबर में।
कुछ समय पहले बनवाया था टैटू
महिला विश्व कप 2025 में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। जीत के बाद पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके हाथ पर ‘SM18’ नाम का टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है। आपको बताते चलें कि इस टैटू में SM का अर्थ है स्मृति मंधाना और 18 नंबर का अर्थ है उनका जन्मदिन, जो उनका जर्सी नंबर भी है। इस वजह से पलाश सुर्खियों में आ गए हैं।
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल बॉलीवुड इंडस्ट्री के युवा संगीतकारों में शामिल हैं। पलाश संगीत निर्देशक भी हैं। इसके अलावा वह प्रसिद्ध गायिका और समाजसेवी पलक मुच्छल के भाई भी हैं। पलाश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से बतौर संगीतकार के रूप में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में भी संगीत देने का काम किया।
इन गानों की वजह से जाने जाते हैं पलाश
पलाश मुच्छल ने अभी तक के करियर में कई हिट गाने गाने दिए हैं। इस लिस्ट में ‘पार्टी तो बनती है’, ‘तू ही है आशिकी’, ‘लड़की तू कमाल की’ जैसे गानें शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि पलाश ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में अभिनय भी किया है।
यह खबर भी पढ़ें: पार्टनर स्मृति मंधाना संग पलाश मुच्छल ने मनाया विश्वकप की जीत का जश्न, मैदान से साझा की प्यारी तस्वीर
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पलाश मुच्छल?
पलाश की कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये से 41 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। हालांकि यह आंकड़ा आधिकारिक नहीं है। उन्होंने फिल्मों, अपने गाने और म्यूजिक कौलेबरेशन के जरिए यह मुकाम हासिल किया है। एक इंटरव्यू में पलाश ने कहा था कि उन्हें सादा जीवन जीना पसंद है।
पलाश-स्मृति की शादी की तारीख हो रही वायरल
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की प्रेम कहानी साल 2019 में शुरू हुई, जब उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। अब करीब 6 साल बाद दोनों की शादी की भी चर्चाएं होने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति और पलाश नवंबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दोनों की शादी का जश्न 20 नवंबर से ही शुरू हो जाना था लेकिन अब कहा जा रहा है अगले कुछ दिनों में दोनों एक दूजे के हो जाएंगे। हालांकि, अभी तक दोनों या उनके परिवारों की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।