हसीना पारकर के बेटे से दोस्ती, देश-विदेश में पार्टी, ड्रग्स केस में दाऊद इब्राहिम से जुड़ा ओरी का कनेक्शन!
Orry Connection With Dawood Ibrahim in Drug Case: चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ड्रग्स केस में उनका नाम सामने आया है। इस केस में एक आरोपी ने दावा किया है कि ओरी का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है। क्या है पूरा मामला? जानिए
विस्तार
बॉलीवुड की पार्टियों में फिल्मी सितारों और स्टारकिड्स के साथ ओरी भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे स्टार्स के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें अक्सर पार्टी की झलकियां होती हैं। ओरी अब कानूनी मुसीबत में घिरे हैं। 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में उनका नाम आया है। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा था। मगर, गुरुवार को ओरी पेश नहीं हुए। उनके वकील ने 25 नवंबर तक का समय मांगा है। इसी ड्रग केस में ओरी का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन भी देखने को मिल रहा है। पढ़िए इस रिपोर्ट में....
ड्रग्स केस में कैसे आया ओरी का नाम?
ओरी का नाम जांच में तब सामने आया, जब हाल ही में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से डिपोर्ट किए गए एक ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ की गई। उसने अधिकारियों को रेव पार्टियों के बारे में बताया। उसने खुलासा किया कि इन पार्टियों में बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स सितारे, फैशन जगत और यहां तक की राजनीतिक घराने के भी लोग शामिल होते थे।
फिल्मी हस्तियां भी होती थीं इन पार्टी में शामिल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और दुबई में ये पार्टियां मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने ऑर्गनाइज की थीं, जो भगोड़े ड्रग किंगपिन सलीम डोला का करीबी साथी है। सलीम डोला, दाऊद इब्राहिम का एक अहम सदस्य है। 13 नवंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि शेख ने दुबई और मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए शानदार पार्टियों का अरेंजमेंट करने का दावा किया था। ड्रग्स केस के आरोपी शेख ने ओरी का नाम भी लिया है और दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का भी खुलासा किया है।
ओरी का दाऊद इब्राहिम से क्या है कनेक्शन?
मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने पूछताछ में अपने बयान में बताया कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि अलीशाह, दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है। ड्रग्स केस में जांच में जिन पार्टियों की बात की जा रही है, उनमें ओरी और दाऊद की बहन का बेटा भी शामिल थे। शेख ने यह भी दावा किया कि उसने दुबई और मुंबई की मशहूर हस्तियों के लिए शानदार पार्टी आयोजित की थीं। शेख ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इन पार्टियों में दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा, ओरी, एक्टर नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, फिल्म प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जीशान सिद्दीकी शामिल थे।
शेख के दावों को वेरिफाई किया जाना बाकी
हालांकि, शेख ने ओरी को लेकर या ड्रग्स केस में अब तक दिए बयान में जो भी दावे किए हैं या खुलासे किए हैं, उन्हें अभी वेरिफाई किया जाना है। फिलहाल इस केस में जांच शुरुआती चरण में है। शेख ने यह दावा भी किया है कि ओरी ड्रग्स लेता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एएनसी के एक ऑफिसर ने बताया, 'हम शेख के दावों के बारे में ओरी से पूछताछ करेंगे। ओरी से पूछताछ के बाद हम तय करेंगे कि शेख ने जिन दूसरे सेलिब्रिटी और पॉलिटिकल लीडर्स का जिक्र किया है, उनसे पूछताछ करनी है या नहीं'। बता दें कि ओरी को गुरुवार 20 नवंबर को पेश होना था, मगर शहर से बाहर होने के चलते वह पेश नहीं हुए। उन्होंने 25 नवंबर तक का समय मांगा है।
एमडी बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़
यह मामला अगस्त 2022 का है, जब क्राइम ब्रांच और घाटकोपर एएनसी ने वर्ली के रहने वाले मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शफी शेख को नागपाड़ा से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1.19 लाख रुपये कीमत का मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) बरामद किया था। इसके बाद कई और कथित ड्रग पेडलर गिरफ्तार किए गए और मार्च 2024 में एक बड़ी कामयाबी में सांगली जिले के एक खेत में मेफेड्रोन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि यह फैक्ट्री कथित तौर पर वॉन्टेड ड्रग तस्कर और दाऊद का साथी सलीम डोला अपने बेटे ताहे के साथ चला रहा था, जिसे UAE से डिपोर्ट करके इस साल जून में मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसके रिश्तेदार मुस्तफा मोहम्मद खुब्बावाला को अगले महीने डिपोर्ट कर दिया गया। यूएई से डिपोर्ट किए जाने के बाद 5 नवंबर को गिरफ्तार मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने कई ड्रग बनाने वाली यूनिट और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क चलाने की बात मानी।
कौन है ओरी?
ओरी एक्टिंग जगत में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के हर इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन और पार्टी में ओरी की उपस्थिति जरूर होती है। वे फिल्मी हस्तियों के लाडले बने नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी एक बिजनेसमैन के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर भी कार्यरत रहे हैं। उनकी रुचि ग्राफिक डिजाइन में भी है। इसके अलावा ओरी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और एक ट्रेंड एनिमेटर हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई पुलिस की पूछताछ में ओरी अब इस ड्रग्स केस में क्या नए खुलासे करते हैं और अपने बचाव में क्या तर्क देते हैं!