शाहरुख खान से माधवन तक, टेलीविजन से हुई इन सुपरस्टार्स की बोहनी; सीरियल्स में भी खूब दिखाया एक्टिंग का दमखम
Celebs Who Started Bareer From TV: बीते दिनों 'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट ने टीवी इंडस्ट्री पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका सलमान खान ने भी विरोध किया। उन्होंने कहा था कि वे टेलीविजन पर कभी काम नहीं करेंगी। बेशक छोटे पर्दे को लेकर लोग कितनी भी धारणाएं बनाएं, लेकिन यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। कई बड़े सितारों ने तो यहीं से एक्टिंग डेब्यू किया है।
विस्तार
टेलीविजन जगत को 'छोटा पर्दा' कहा जाता है। यहां काम करने वाले कलाकारों को कई बार सिनेमा के मुख्यधारा का हिस्सा नहीं माना जाता है। मगर, तमाम किंतु-परंतु के बावजूद टीवी इंडस्ट्री का अपना दबदबा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की आमद हो या सिनेमाघरों में लगने वाली फिल्में, टीवी सीरियल्स का आकर्षण बकरार है। अभिनय के मामले में तमाम सितारों के लिए टीवी एक शानदार लॉन्चिंग पैड साबित हुआ है। बॉलीवुड के कई धुरंधरों ने फिल्मों से पहले सीरियल्स में काम किया है। आज विश्व टेलीविजन दिवस पर पढ़िए इस रिपोर्ट में
शाहरुख खान
शाहरुख खान अब बॉलीवुड के किंग हैं। उनकी एक्टिंग और शोहरत के बारे में बात करना सूरज को दीया दिखाने के समान है। उन्होंने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी। शाहरुख ने टीवी सीरीज 'फौजी' से करियर शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने 'सर्कस', 'वागले की दुनिया' और 'इडियट' में भी काम किया। 1991 में शाहरुख खान ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया और आज वे कहां हैं, यह जमाना जानता है।
यामी गौतम
यामी गौतम अपनी सबसे पहली फिल्म 'विक्की डोनर' (2012) से बहुत मशहूर हुईं। इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलीं। लेकिन उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने सबसे पहले टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से अदाकारी की शुरूआत की थी। इन दिनों यामी अपनी फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में हैं।
विद्या बालन
इस लिस्ट में विद्या बालन का भी नाम शामिल है। 'परिणीता' (2005), 'द डर्टी पिक्चर' (2011), 'पा' (2009), 'कहानी' (2012), 'भूल भुलैया' (2007) और 'और तुम्हारी सुलु' (2017) जैसी फिल्मों में काम कर तारीफें बटोरने से पहले विद्या बालन टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं। उन्होंने साल 1995 में 'हम पांच' टीवी शो से अदाकारी में कदम रखा। इसके बाद वह बंगाली फिल्म में नजर आईं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरूआत साल 2005 में फिल्म 'परिणीता' से की।
आर. माधवन
अभिनेता आर माधवन ने भी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत से पहले टेलीविजन में काम किया है। फिल्मों में डेब्यू से पहले माधवन को मुंबई के लोखंडवाला में घूमते हुए एक टेलीविजन एग्जीक्यूटिव ने देखा था और उन्हें हिंदी टीवी सीरियल में काम करने का ऑफर दे दिया। उनका पहला शो 'यूलू लव स्टोरी' (1993) था। फिर वे 'बनेगी अपनी बात' (1993) में नजर आए। 'घर जमाई' में उन्होंने लीड रोल किया। 'साया' से उन्हें लोकप्रियता मिली।
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 'कुमकुम भाग्य' टीवी शो से शुरू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में 'लव सोनिया' से कदम रखा।
मौनी रॉय
मौनी रॉय आज बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं। एक वक्त था जब वह छोटे पर्दे पर अदाकारी करती थीं। उन्होंने सबसे पहले साल 2006 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस साल 2018 में फिल्म 'गोल्ड' से अदाकारी शुरू की।
मनोज बाजपेयी
फिल्मों और वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। मगर, उनके इस अभिनय सफर की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई थी। अभिनेता ने 'शिकस्त' सीरियल से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्हें दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'स्वाभिमान' में भी देखा गया, जो महेश भट्ट ने निर्देशित किया था।
आयुष्मान खुराना, विक्रांत मैसी और मिलिंद सोमन
इसी तरह बॉलीवुड के चर्चित एक्टर आयुष्मान खुराना भी पहले टीवी जगत में सक्रिय रहे। वे एमटीवी के रोडीज सीजन 2 में नजर आए। आयुष्मान ने 'विक्की डोनर' से एक्टिंग डेब्यू किया। एक्टर विक्रांत मैसी ने भी शुरुआत छोटे पर्दे से की। वे 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'बालिका वधु' में काम कर चुके हैं। इसी तरह मिलिंद सोमन ने भी साल 1995 में टीवी शो 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। यह डीडी मेट्रो पर प्रसारित होने वाला भारत का पहला अंग्रेजी टीवी शो था।
इरफान खान एवं सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में डेब्यू से पहले न सिर्फ छोटे पर्दे पर काम किया, बल्कि खूब लोकप्रियता भी हासिल की। वे 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के लीड होरी थे। इसके अलावा दिवंगत एक्टर इरफान खान ने भी टीवी इंडस्ट्री में काम किया था। उन्होंने 'चंद्रकांता', 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'बनेगी अपनी बात' और 'सारा जहां हमारा' जैसे टीवी शोज में काम किया था।