{"_id":"691f3720dc94ba2b63086d1f","slug":"family-man-season-3-ott-cast-release-date-manoj-bajpayee-jaideep-ahlawat-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Family Man Season 3: मिडनाइट रिलीज होगा 'द फैमिली सीजन 3', जानें कास्ट से लेकर एपिसोड्स तक का सारा अपडेट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Family Man Season 3: मिडनाइट रिलीज होगा 'द फैमिली सीजन 3', जानें कास्ट से लेकर एपिसोड्स तक का सारा अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:13 PM IST
सार
Family Man Season 3 Cast & Release Date: मनोज बाजपेयी की सीरीज द 'फैमिली मैन सीजन 3' ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में चलिए इस सीरीज के बारे में आपको बताते हैं।
विज्ञापन
फैमिली मैन 3
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर दर्शकों के सामने अपने नए सीजन के साथ हाजिर होने जा रही है। राज और डीके की यह लोकप्रिय क्राइम–थ्रिलर फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा रही है। अब जब सीरीज के तीसरे पार्ट की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है, फैंस श्रीकांत तिवारी की नई जद्दोजहद जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
Trending Videos
21 नवंबर 2025 को होगी धमाकेदार वापसी
सीजन 3 की स्ट्रीमिंग 21 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहले की तरह यह सीजन भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध रहेगा। लंबे इंतजार के बाद आने वाला यह सीजन कहानी को एक बिल्कुल नए और गहरे मोड़ पर ले जाने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
द फैमिली मैन 3
- फोटो : यूट्यूब
कैसा होगी इस बार की कहानी?
सीजन 3 में इस बार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। इस बार सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि श्रीकांत तिवारी का अपना परिवार भी घोर संकट में पड़ने वाला है। एक नई साजिश उसकी जिंदगी के दोनों मोर्चों पर हमला करती है- मिशन भी कठिन होगा और घर की बुनियाद भी हिल जाएगी। यह सीजन श्रीकांत को अब तक की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में पहुंचा देगा। दर्शक उन्हें एक ऐसे मोड़ पर देखेंगे जहां कर्तव्य और परिवार के बीच की रेखा पहले से ज्यादा धुंधली हो चुकी है।
रुक्मा और मीरा से होगी टक्कर
इस सीजन के दो प्रमुख दुश्मन हैं- जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा)। दोनों कलाकारों के तीखे और प्रभावशाली किरदार कहानी में न सिर्फ रोमांच बढ़ाएंगे, बल्कि श्रीकांत की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा देंगे। सीरीज में ये दोनों एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रीय सुरक्षा और तिवारी परिवार पर एक साथ हमला करने की फिराक में है।
यह खबर भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही अजय की फिल्म, जानें सातवें दिन का कलेक्शन
सीजन 3 में इस बार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। इस बार सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि श्रीकांत तिवारी का अपना परिवार भी घोर संकट में पड़ने वाला है। एक नई साजिश उसकी जिंदगी के दोनों मोर्चों पर हमला करती है- मिशन भी कठिन होगा और घर की बुनियाद भी हिल जाएगी। यह सीजन श्रीकांत को अब तक की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में पहुंचा देगा। दर्शक उन्हें एक ऐसे मोड़ पर देखेंगे जहां कर्तव्य और परिवार के बीच की रेखा पहले से ज्यादा धुंधली हो चुकी है।
रुक्मा और मीरा से होगी टक्कर
इस सीजन के दो प्रमुख दुश्मन हैं- जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा)। दोनों कलाकारों के तीखे और प्रभावशाली किरदार कहानी में न सिर्फ रोमांच बढ़ाएंगे, बल्कि श्रीकांत की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा देंगे। सीरीज में ये दोनों एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रीय सुरक्षा और तिवारी परिवार पर एक साथ हमला करने की फिराक में है।
यह खबर भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही अजय की फिल्म, जानें सातवें दिन का कलेक्शन
'द फैमिली मैन 3'
- फोटो : वीडियो ग्रैब
सीजन 3 की स्टारकास्ट
मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के साथ इस सीजन में शामिल होंगे। शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, जायदीप अहलावत और शरद केलकर। कहानी पूर्व सीजन की घटनाओं से गहराई से जुड़ती है, इसलिए पुराने पात्रों की वापसी सीरीज़ को और मज़बूत बनाएगी।
‘मिडिल क्लास’ से ‘इंटेलिजेंस एजेंट’ तक का द्वंद्व
पहले सीजन में श्रीकांत तिवारी को दोहरी जिंदगी जीते दिखाया गया- एक तरफ घर–परिवार, दूसरी तरफ NIA की विशेष यूनिट में जोखिम भरा अंडरकवर ऑपरेशन। ‘मिशन जुल्फिकार’ ने उसकी पेशेवर क्षमता की परीक्षा ली, लेकिन उसका व्यक्तिगत जीवन लगातार तनाव में डूबता गया। ऐसी जॉब जहां असफलता का मतलब देश पर हमला, और सफल होने के बाद भी घर में अविश्वास- श्रीकांत की यही व्यथा दर्शकों का दिल जीत गई।
कॉर्पोरेट नौकरी से वापसी
दूसरे सीजन में श्रीकांत ने खतरों से दूर एक सामान्य नौकरी करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने उसे फिर मैदान में उतार दिया। इस बार उसका सामना हुआ राजी से—एक घातक विरोधी जिसे सामंथा रुथ प्रभु ने निभाया था। श्रीकांत ने प्रधानमंत्री पर हुए हमले को नाकाम किया, बेटी को बचाया, लेकिन शादीशुदा जिंदगी और भी उलझ गई।
मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के साथ इस सीजन में शामिल होंगे। शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, जायदीप अहलावत और शरद केलकर। कहानी पूर्व सीजन की घटनाओं से गहराई से जुड़ती है, इसलिए पुराने पात्रों की वापसी सीरीज़ को और मज़बूत बनाएगी।
‘मिडिल क्लास’ से ‘इंटेलिजेंस एजेंट’ तक का द्वंद्व
पहले सीजन में श्रीकांत तिवारी को दोहरी जिंदगी जीते दिखाया गया- एक तरफ घर–परिवार, दूसरी तरफ NIA की विशेष यूनिट में जोखिम भरा अंडरकवर ऑपरेशन। ‘मिशन जुल्फिकार’ ने उसकी पेशेवर क्षमता की परीक्षा ली, लेकिन उसका व्यक्तिगत जीवन लगातार तनाव में डूबता गया। ऐसी जॉब जहां असफलता का मतलब देश पर हमला, और सफल होने के बाद भी घर में अविश्वास- श्रीकांत की यही व्यथा दर्शकों का दिल जीत गई।
कॉर्पोरेट नौकरी से वापसी
दूसरे सीजन में श्रीकांत ने खतरों से दूर एक सामान्य नौकरी करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने उसे फिर मैदान में उतार दिया। इस बार उसका सामना हुआ राजी से—एक घातक विरोधी जिसे सामंथा रुथ प्रभु ने निभाया था। श्रीकांत ने प्रधानमंत्री पर हुए हमले को नाकाम किया, बेटी को बचाया, लेकिन शादीशुदा जिंदगी और भी उलझ गई।