{"_id":"692002c29ef1040dce084f4e","slug":"ananya-pandey-did-not-give-any-advice-about-acting-says-ahaan-panday-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या अनन्या ने अहान पांडे को दी एक्टिंग की सलाह? एक्टर ने किया खुलासा; अभिनय को लेकर पिता के नजरिए पर की बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
क्या अनन्या ने अहान पांडे को दी एक्टिंग की सलाह? एक्टर ने किया खुलासा; अभिनय को लेकर पिता के नजरिए पर की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:42 AM IST
सार
Ahaan Panday On Ananya Pandey: अनन्या पांडे, अहान पांडे की चचेरी बहन हैं। एक इंटरव्यू में अहान ने अनन्या पांडे के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
विज्ञापन
अहान पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के बाद अहान पांडे बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन गए हैं। म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा', जिसमें अनीत पड्डा भी थीं, बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अहान पांडे का इंडस्ट्री के लोगों के साथ पहले से संपर्क है लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें अलग पहचान दी। उनकी कजिन अनन्या पांडे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अहान पांडे ने उनके बारे में बात की है।
Trending Videos
अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
अहान ने अनन्या से नहीं ली सलाह
जीक्यू इंडिया से बातचीत में अहान पांडे ने बताया 'अनन्या ने मुझे कभी कोई सलाह नहीं दी लेकिन उनके सफर ने मुझे प्रेरित किया। लोगों को अंदाजा नहीं है कि जब उसने शुरुआत की थी, तो वह कितनी छोटी थी। वह इंडस्ट्री में बड़ी हुई है। कुछ ही दिनों में एक कलाकार के तौर पर उसने बहुत नाम कमा लिया है। जब मैं देखता हूं कि मेरी छोटी बहन ऊंचाई पर जा रही है, तो मुझे गर्व होता है।'
जीक्यू इंडिया से बातचीत में अहान पांडे ने बताया 'अनन्या ने मुझे कभी कोई सलाह नहीं दी लेकिन उनके सफर ने मुझे प्रेरित किया। लोगों को अंदाजा नहीं है कि जब उसने शुरुआत की थी, तो वह कितनी छोटी थी। वह इंडस्ट्री में बड़ी हुई है। कुछ ही दिनों में एक कलाकार के तौर पर उसने बहुत नाम कमा लिया है। जब मैं देखता हूं कि मेरी छोटी बहन ऊंचाई पर जा रही है, तो मुझे गर्व होता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
चंकी पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@chunkypanday
अहान के फैसले को लेकर पिता असमंजस में थे
अहान ने बताया कि उनके माता पिता पहले एक्टिंग करने के उनके फैसले को लेकर असमंजस में थे। उनके चाचा चंकी पांडे को जबरदस्त सफलता मिली है। वह घर-घर में मशहूर हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। उनके सफर को देखकर अहान पांडे के पिता सोच में थे कि एक्टिंग में करियर बनाना सही रहेगा या नहीं।
अहान ने बताया कि उनके माता पिता पहले एक्टिंग करने के उनके फैसले को लेकर असमंजस में थे। उनके चाचा चंकी पांडे को जबरदस्त सफलता मिली है। वह घर-घर में मशहूर हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। उनके सफर को देखकर अहान पांडे के पिता सोच में थे कि एक्टिंग में करियर बनाना सही रहेगा या नहीं।
अजय के साथ दोस्ती का नहीं यह रिश्ता रखती हैं रकुल प्रीत, दो फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनेता के साथ रोमांस
सैयारा बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
अहाना पांडे का वर्कफ्रंट
फिल्म 'सैयारा' में एक ऐसे जोड़े की प्रेम कहानी दिखाई गई है जो कई मुश्किलों का सामना करते हैं फिर भी अपने प्यार को पूरा करते हैं। अहान पांडे अगली बार अली अब्बास जफर की एक्शन रोमांस फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नजर आने वाले हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में होगी।
फिल्म 'सैयारा' में एक ऐसे जोड़े की प्रेम कहानी दिखाई गई है जो कई मुश्किलों का सामना करते हैं फिर भी अपने प्यार को पूरा करते हैं। अहान पांडे अगली बार अली अब्बास जफर की एक्शन रोमांस फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नजर आने वाले हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में होगी।