'प्यारी बेटी जीत गई', 'टीवी शो भाबीजी....' के सेट पर पहुंचीं विधायक मैथिली; रोहिताश ने शेयर की खास तस्वीर
Maithili Thakur At Bhabiji Ghar Par Hai: रोहिताश गौर ने आज मैथिली की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। मैथिली की यह तस्वीर 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी सीरियल के सेट की है।
विस्तार
प्रसिद्ध टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर हाल ही में विधायक मैथिली ठाकुर ने शिरकत की। इस टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश गौर ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है।
रोहिताश गौर का पोस्ट
रोहिताश गौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विधायक मैथिली ठाकुर के साथ उनके पिता की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ रोहिताश ने मैथिली की जीत का जश्न मनाते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार हमारी प्यारी बेटी मैथिली जीत गई। वो सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं। हाल ही में जब मैंने एक वीडियो में आप सब से मैथिली को जिताने की रिक्वेस्ट की थी, तो बहुत लोगों ने मुझे बुरा-भला कहा था। लेकिन पता नहीं क्यों, बार-बार मेरे दिल में यकीन था कि ये जीत पक्की है।' रोहिताश्व ने आगे लिखा, 'यह तस्वीर हमारे 'भाभीजी घर पर हैं' सेट की है। मैथिली अपने पापा के साथ शो देखने आई थीं। 'भाबीजी घर पर हैं', हम सभी के परिवार का सबसे पसंदीदा सीरियल है।'
बिहार की अलीनगर सीट से चुनी गईं बीजेपी की मैथली ठाकुर नई विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं। मैथिली सिर्फ 25 साल की हैं। वे एक युवा चेहरा हैं और सबसे कम उम्र की विधायक बनकर उभरी हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज को लेकर चिंतित दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'मेरे दिल में एक डर बना हुआ है'