पिता को याद कर फूट-फूटकर रोए शहबाज! अशनूर कौर ने दिया दिलासा; तान्या की भी छलकीं आखें
Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक के दौरान प्रतिभागियों के घरवाले उनसे मिलने आए। शहबाज के पिता भी आए। अब शहबाज पिता को याद कर रोते दिखे हैं।
विस्तार
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब फिनाले के करीब आ रहा है। इन दिनों शो में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें घर का माहौल काफी खुशनुमा रहा। प्रतिभागियों के घरवाले उनसे मिलने आए। शहबाज बदेशा के घर से उनके पिता बिग बॉस में आए। हालिया एपिसोड में शहबाज पिता को याद करते हुए रोते दिखे।
जोर-जोर से रोते दिखे शहबाज
जियोहॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से 'बिग बॉस 19' का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें शहबाज रोते दिख रहे हैं। उनके पास अशनूर कौर और तान्या मित्तल बैठी नजर आ रही हैं, जो शहबाज को चुप करा रही हैं। रोते-रोते वे अचानक हंसने लगते हैं। दरअसल, जारी हुए प्रोमो में शहबाज पिता को याद करते हुए रोने की एक्टिंग करते हैं। उनका यह मस्तीभरा अंदाज देख अशनूर भी हंसने लगती हैं। वहीं, तान्या वहां से उठकर चली जाती हैं और वे थोड़ी इमोशनल हैं।
'मगरमच्छ के आंसू' कहने पर तान्या आहत!
शहबाज जिस वक्त रो रहे होते हैं तो तान्या और अशनूर दोनों उन्हें चुप करा रही हैं। इस बीच एक प्रतिभागी कहता है, 'देख तान्या ने भी चुप होने को कह दिया'। इस पर शहबाज कहते हैं, 'मगरमच्छ के आंसू नहीं हैं, असली हैं ये'। इस पर तान्या वहां से उठकर चली जाती हैं। उनके चेहरे के भाव देखकर लगता है, जैसे उन्हें शहबाज की बात खराब लग गई हो।
शाहरुख खान से माधवन तक, टेलीविजन से हुई इन सुपरस्टार्स की बोहनी; सीरियल्स में भी खूब दिखाया एक्टिंग का दमखम
कब होगा 'बिग बॉस 19' का फिनाले
'बिग बॉस 19' तान्या मित्तल बेशक शेखी बघारने की वजह से काफी ट्रोल होती हैं। मगर, दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। घर में रहते हुए तान्या ने अपना फैन बेस काफी मजबूत बना लिया है। वहीं, अशनूर को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। 'बिग बॉस 19' का फिनाले 7 दिसंबर को होगा। अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम हैं, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा। शो भी काफी दिलचस्प हो चला है। देखना होगा कि वीकएंड का वार में किस पर एविक्शन की तलवार लटकती है!