Miss Universe: सौंदर्य प्रतियोगिता के बीच अचानक गिरीं जमैका की प्रतिभागी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 की विनर का ताज फातिमा बॉश के सिर सजा है। इसी प्रतियोगिता से एक वीडियो सामने आया है। स्टेज पर वॉक करते हुए जमैका की प्रतिभागी अचानक गिर पड़ीं। हादसे में उन्हें गंभीर चोट लगी है।
विस्तार
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड में हुआ। फिनाले से महज दो दिन पहले सौंदर्य प्रतियोगिता में बड़ा हादसा हुआ। एक प्रतिभागी वॉक करते हुए अचानक स्टेज से गिर पड़ी। यह हादसा मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी के साथ हुआ। ऑरेंज कलर के गाउन में वह स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर वॉक कर रही थीं कि अचानक हादसा हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुईं। गैब्रिएल हेनरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रतिभागी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया
मिस जमैका के साथ यह हादसा फिनाले से सिर्फ दो दिन पहले 19 नवंबर को हुआ। वे शुरुआती कॉम्पिटिशन राउंड के दौरान स्टेज से गिर गईं। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल पेजेंट में जमैका को रिप्रेजेंट कर रही मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी को 19 नवंबर को गाउन राउंड के दौरान गिरने के बाद स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
कैसी है मिस जमैका की तबीयत?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे क्लिप में गैब्रिएल हेनरी को ऑरेंज कलर के गाउन और हाई हील्स में स्टेज पर चलते हुए देखा जा सकता है। चलते हुए जैसे ही वह गलती से एक स्टेप चूक गईं तो स्टेज से बुरी तरह गिर गईं। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर कॉम्पिटिशन स्पेस से ले जाते हुए दिखाया गया। बाद में मिस यूनिवर्स पेजेंट के मालिक राउल रोचा ने इस घटना पर एक अपडेट शेयर किया। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं मिस यूनिवर्स परिवार को बताना चाहता हूं जो हमारी मिस यूनिवर्स जमैका की हेल्थ को लेकर परेशान हैं कि बैंकॉक के समय के अनुसार रात करीब 12 बजे मैं अभी-अभी उस हॉस्पिटल से निकला हूं जहां उनका इलाज चल रहा है। मैं उनके परिवार और उनके साथ था। शुक्र है, कोई हड्डी नहीं टूटी है'।
Miss Universe: भरे मंच पर कहा गया 'बेवकूफ', खिताब जीत फातिमा ने खुद को किया साबित, अब आयोजकों पर उठ रहे सवाल
मैक्सिको की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स
अपडेट में आगे कहा गया, ' मिस जमैका की अच्छी देखभाल हो रही है। वह रात में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगी और हम उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार के टच में रहेंगे'। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने भी इस खबर पर रिएक्शन दिया। इसमें बताया गया कि उन्हें कोई जानलेवा चोट नहीं लगी है। मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले हो चुका है। मैक्सिको को रिप्रेजेंट करने वाली फातिमा बॉश को 74वें मिस यूनिवर्स फाइनल में ताज पहनाया गया।