{"_id":"69202708d71979afa20e076a","slug":"bollywood-actresses-worked-in-telugu-movies-priyanka-chopra-varanasi-vivan-rasha-thadani-shanaya-vrushabha-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तेलुगु सिनेमा में बॉलीवुड की चमक, प्रियंका से शनाया तक; फिल्मों में दिखेगा एक्शन-रोमांस और हॉरर का तड़का","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तेलुगु सिनेमा में बॉलीवुड की चमक, प्रियंका से शनाया तक; फिल्मों में दिखेगा एक्शन-रोमांस और हॉरर का तड़का
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:39 PM IST
सार
Bollywood Telugu Movies: ये फिल्में तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी, जहां बॉलीवुड की चमक साउथ की ताकत से मिलकर कमाल करेगी। इन आगामी फिल्मों में प्रियंका का एक्शन, तमन्ना का हॉरर और शनाया का फैंटसी एडवेंचर नजर आएगा।
विज्ञापन
प्रियंका और शनाया
- फोटो : अमर उजाला
साउथ इंडियन सिनेमा, खासकर तेलुगु फिल्में, हमेशा से अपनी भव्यता और मजबूत कहानियों के लिए मशहूर रही हैं। लेकिन अब इसमें बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां भी शामिल हो गई हैं। 2025 में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां तेलुगु फिल्मों में एक्शन से भरी रोमांस वाली कहानियां लेकर आ रही हैं। इनमें डरावनी हॉरर स्टोरी भी शामिल हैं।
Trending Videos
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा की 'वाराणसी'
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस तेलुगु सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है, जो 2027 में रिलीज होगी। यह एक टाइम-ट्रैवल फिल्म है, जिसमें समय यात्रा, एक्शन और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रियंका इसमें मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं, जो एक मजबूत और रहस्यमयी महिला है। महेश बाबू फिल्म में 'रुद्र' और पृथ्वीराज सुकुमारन 'कुम्भा' के किरदार में नजर आएंगे।
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस तेलुगु सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है, जो 2027 में रिलीज होगी। यह एक टाइम-ट्रैवल फिल्म है, जिसमें समय यात्रा, एक्शन और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रियंका इसमें मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं, जो एक मजबूत और रहस्यमयी महिला है। महेश बाबू फिल्म में 'रुद्र' और पृथ्वीराज सुकुमारन 'कुम्भा' के किरदार में नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राशा थडानी
- फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani
राशा थडानी की 'AB4'
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, जो बॉलीवुड में 'आजाद' से डेब्यू कर चुकी हैं, अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का अस्थाई नाम 'AB4' है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक इंटेंस लव स्टोरी हो सकती है, जिसमें रोमांस के साथ थोड़ा एक्शन भी देखने को मिलेगा। डायरेक्टर अजय भुपाथी 'आरएक्स 100' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। राशा इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, जो बॉलीवुड में 'आजाद' से डेब्यू कर चुकी हैं, अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का अस्थाई नाम 'AB4' है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक इंटेंस लव स्टोरी हो सकती है, जिसमें रोमांस के साथ थोड़ा एक्शन भी देखने को मिलेगा। डायरेक्टर अजय भुपाथी 'आरएक्स 100' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। राशा इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
''वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट'' में सिद्धार्थ संग शामिल हुईं साउथ अभिनेत्री
- फोटो : इंस्टाग्राम@sidmalhotra
तमन्ना भाटिया की 'वीवन'
तमन्ना भाटिया, जो पहले से ही तेलुगु हिट्स जैसे 'बाहुबली' से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं, अब एक नई डरावनी कहानी लेकर आ रही हैं। फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ उर्फ 'वीवन', जंगल की डरावनी थ्रिलर कहानी है, जिसमें जंगल, मिथोलॉजी और हॉरर का मिश्रण है। इस फिल्म में तमन्ना के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन दीपक मिश्रा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश? आसान नहीं रहा सफर, चर्चा में रहा विवाद
तमन्ना भाटिया, जो पहले से ही तेलुगु हिट्स जैसे 'बाहुबली' से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं, अब एक नई डरावनी कहानी लेकर आ रही हैं। फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ उर्फ 'वीवन', जंगल की डरावनी थ्रिलर कहानी है, जिसमें जंगल, मिथोलॉजी और हॉरर का मिश्रण है। इस फिल्म में तमन्ना के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन दीपक मिश्रा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश? आसान नहीं रहा सफर, चर्चा में रहा विवाद
विज्ञापन
शनाया कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
शनाया कपूर की 'वृषभ'
फैंटसी एक्शन फिल्म 'वृषभ' से शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने वाली हैं। संजय कपूर की बेटी शनाया एक फैंटसी एक्शन ड्रामा फिल्म 'वृषभ' में मोहनलाल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन नंदा किशोर कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'रिबेल' सॉन्ग से शुरू होगी फिल्म 'द राजा साब' की म्यूजिकल जर्नी, जानिए कब रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का गाना
फैंटसी एक्शन फिल्म 'वृषभ' से शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने वाली हैं। संजय कपूर की बेटी शनाया एक फैंटसी एक्शन ड्रामा फिल्म 'वृषभ' में मोहनलाल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन नंदा किशोर कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'रिबेल' सॉन्ग से शुरू होगी फिल्म 'द राजा साब' की म्यूजिकल जर्नी, जानिए कब रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का गाना