{"_id":"6920197d06451911760bc389","slug":"sidhant-chaturvedi-and-mrunal-thakur-film-do-deewane-seher-mein-first-look-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन रिलीज होगी 'दो दीवाने सहर में'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन रिलीज होगी 'दो दीवाने सहर में'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:19 PM IST
सार
Do Deewane Seher Mein First Look: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।
विज्ञापन
सिद्धांत चतुर्वेदी, मृणाल ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शंस के तहत बन रही फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का पहला लुक सामने आया है। निर्माताओं ने सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की अदाकारी वाली इस फिल्म की रिलीज की तारीख का भी एलान किया है। आइए देखते हैं फर्स्ट लुक में क्या है।
Trending Videos
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा 'दो दिल एक सहर, एक अपूर्ण रूप से पूर्ण प्रेम कहानी। इस वैलेंटाइन डे पर इश्क से इश्क हो जाएगा। दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा 'दो दिल एक सहर, एक अपूर्ण रूप से पूर्ण प्रेम कहानी। इस वैलेंटाइन डे पर इश्क से इश्क हो जाएगा। दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।'
दो दीवाने सहर में
- फोटो : इंस्टाग्राम @bhansaliproductions
फर्स्ट लुक में क्या है?
जारी किए गए फर्स्ट लुक में सबसे पहले पानी में पड़ा पत्ता नजर आता है। इसके बाद दो चाय के साथ दो हाथ नजर आते हैं। फिर फूलों पर मंडराती तितलियां नजर आती हैं। इसके बाद पहाड़ों का दृश्य दिखता है। मेट्रो में एक व्यक्ति सफर करता नजर आता है। फिर पुल के पास बैठा एक जोड़ा नजर आता है। इसके बाद एक जोड़ा पानी में भीगता है।
जारी किए गए फर्स्ट लुक में सबसे पहले पानी में पड़ा पत्ता नजर आता है। इसके बाद दो चाय के साथ दो हाथ नजर आते हैं। फिर फूलों पर मंडराती तितलियां नजर आती हैं। इसके बाद पहाड़ों का दृश्य दिखता है। मेट्रो में एक व्यक्ति सफर करता नजर आता है। फिर पुल के पास बैठा एक जोड़ा नजर आता है। इसके बाद एक जोड़ा पानी में भीगता है।
सेलेब्स ने किए कमेंट
फिल्म के फर्स्ट लुक को कई सेलेब्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किए हैं। अभिनेत्री संदीपा धर ने पोस्ट पर दिल वाला इमेज कमेंट किया है। फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने लिखा है 'सिड, मृणाल।' एक और यूजर ने लिखा है 'मुझे टाइटल पसंद आया। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।'
फिल्म के फर्स्ट लुक को कई सेलेब्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किए हैं। अभिनेत्री संदीपा धर ने पोस्ट पर दिल वाला इमेज कमेंट किया है। फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने लिखा है 'सिड, मृणाल।' एक और यूजर ने लिखा है 'मुझे टाइटल पसंद आया। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।'
फिल्म के बारे में
फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं। इसे जी स्टूडियो और संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके निर्माता संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश बंसल और भरत सिंह रंगा हैं।
फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं। इसे जी स्टूडियो और संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके निर्माता संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश बंसल और भरत सिंह रंगा हैं।