मिस यूनिवर्स के खिताब से चूकीं भारत की मनिका विश्वकर्मा, डांसर और पेंटर हैं मॉडल; इस क्षेत्र में की पहल
Manika Vishwakarma: मैक्सिको की मॉडल फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता में भारत से मनिका विश्वकर्मा ने हिस्सा लिया था। हालांकि वह टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं।
विस्तार
मनिका विश्वकर्मा की मिस यूनिवर्स के लिए दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। उन्होंने पेजेंट में टॉप 30 में जगह बना ली थी। हालांकि टॉप 12 में वह जगह नहीं बना सकीं। इस तरह से वह इस मशहूर खिताब से वंचित रह गईं।
A post shared by Miss Universe India (@missuniverseindiaorg)
मनिका ने पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में बौद्ध धर्म को रिप्रेजेंट करने वाले कॉस्ट्यूम को पहना था। उन्होंने अपने माथे पर भारी मुकुट रखा था और पीठ पर धर्म चक्र का सिंबल बनाया था। उनके इस कॉस्ट्यूम की काफी तारीफ हुई।
मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमी सब्जेक्ट की पढ़ाई की। वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रहीं। 18 अगस्त 2025 को उन्होंने राजस्थान में हुए प्रोग्राम में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद वह मिस यूनिवर्स 2025 में पहुंची।
मनिका एक क्लासिकल डांसर हैं। पेंटिंग में भी उनकी रुचि है। वह न्यूरो डायवर्जेंट की सपोर्टर हैं। उन्होंने न्यूरो डिसऑर्डर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए न्यूरोनोवा प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। उनसे पहले सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू मिस यूनिवर्स में पहुंचीं और जीत दर्ज की।