'रिबेल' सॉन्ग से शुरू होगी फिल्म 'द राजा साब' की म्यूजिकल जर्नी, जानिए कब रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का गाना
The Raja Saab Musical Journey: साउथ स्टार प्रभास की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं आज इस फिल्म की म्यूजिकल जर्नी को लेकर फिल्म के कलाकार प्रभास ने एक खास अपडेट शेयर किया है।
विस्तार
प्रभास ने आगामी कॉमेडी हॉरर फिल्म #TheRajaSaab से अपना एक धासूं लुक शेयर किया। इस पोस्टर में प्रभास डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ प्रभास ने बताया कि इस फिल्म का संगीतमय सफर 23 नवंबर को Rebel Saab गाने के साथ शुरू होगा। प्रभास की इस पोस्ट पर संदीप वांगा रेड्डी ने लिखा, 'Rebel Saab'
'द राजा साब' एक भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को मारुति द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। यह फिल्म दुनिया भर में 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है, जो कि संक्रांति का दिन है। इस पैन इंडिया फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कौन हैं मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश? आसान नहीं रहा सफर, चर्चा में रहा विवाद