{"_id":"691fcf454969ed78b70a1f2f","slug":"de-de-pyaar-de-2-haq-kaantha-box-office-collection-on-thursday-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'दे दे प्यार दे 2' की कमाई में आई मामूली गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'हक' और 'कांथा' का हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'दे दे प्यार दे 2' की कमाई में आई मामूली गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'हक' और 'कांथा' का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 21 Nov 2025 08:02 AM IST
सार
Box Office Report: सिनेमाघरों में 'दे दे प्यार दे 2', 'कांथा' और 'हक' जैसी फिल्में सजी हुई हैं। गुरुवार को कुछ फिल्मों की कमाई बढ़ी तो कुछ की कम हुई। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की कमाई में गुरुवार को मामूली गिरावट आई है। साउथ की फिल्म 'कांथा' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इमरान हाशमी और यामी की अदाकारी वाली फिल्म 'हक' की कमाई लाखों में सिमट गई है। इसकी कमाई अभी भी बजट से काफी दूर है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : Youtube T-series
'दे दे प्यार दे 2' के कलेक्शन में मामूली गिरावट
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने गुरुवार को 3.35 करोड़ रुपये कमाए। बुधवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसने ने सात दिनों में कुल 51.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक हफ्ते में फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई है। इसका बजट 100 करोड़ रुपये बताया जाता है।
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने गुरुवार को 3.35 करोड़ रुपये कमाए। बुधवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसने ने सात दिनों में कुल 51.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक हफ्ते में फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई है। इसका बजट 100 करोड़ रुपये बताया जाता है।
अजय देवगन की 'भोला' से लेकर ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' तक, साउथ की ये रीमेक बॉलीवुड में रही फ्लॉप
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म कांथा
- फोटो : सोशल मीडिया
'कांथा' की धीमी हुई रफ्तार
दुलकर सलमान की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांथा’ ने सातवें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छठे दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 20.65 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जाता है। एक हफ्ते में फिल्म अपना आधा बजट ही निकाल पाई है।
दुलकर सलमान की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांथा’ ने सातवें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छठे दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 20.65 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जाता है। एक हफ्ते में फिल्म अपना आधा बजट ही निकाल पाई है।
हक
- फोटो : सोशल मीडिया
'हक' की घटी कमाई
इमरान हाशमी और यामी गौतम की अदाकारी वाली फिल्म 'हक' की कमाई अब बहुत कम हो गई है। 14वें दिन इसने महज 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.40 करोड़ रुपये हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 40 करोड़ रुपये है। बजट के हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम की अदाकारी वाली फिल्म 'हक' की कमाई अब बहुत कम हो गई है। 14वें दिन इसने महज 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.40 करोड़ रुपये हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 40 करोड़ रुपये है। बजट के हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।