{"_id":"69204a2792e609fe1508e85c","slug":"mrs-deshpande-teaser-release-madhuri-dixit-promises-unpredictable-raw-performance-in-serial-killer-drama-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जारी हुआ 'मिसेज देशपांडे का टीजर', माधुरी दीक्षित की मुस्कान पर फैंस ने दिए रिएक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
जारी हुआ 'मिसेज देशपांडे का टीजर', माधुरी दीक्षित की मुस्कान पर फैंस ने दिए रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:47 PM IST
सार
Mrs Deshpande Teaser Out: माधुरी दीक्षित का शो 'मिसेज देशपांडे' का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इसे देखकर उत्साहित हैं। आइए देखते हैं टीजर में क्या है?
विज्ञापन
मिसेज देशपांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @jiohotstar
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के अपकमिंग शो ‘मिसेज देशपांडे’ का टीजर रिलीज हो गया है। शो के टीजर में माधुरी एक अलग और दिलचस्प किरदार में नजर आ रही हैं। टीजर देखकर फैंस उत्साहित हैं।
टीजर में क्या है?
एक्स पर जारी किए गए इस टीजर में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित सब्जी काट रही हैं। इतने में रेडियो पर सुनाई देता है कि अब तक आठ मर्डर के बाद भी किलर्स की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की जांच अब भी जारी है। इसके बाद माधुरी दीक्षित मुस्कुराती हैं।
Trending Videos
टीजर में क्या है?
एक्स पर जारी किए गए इस टीजर में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित सब्जी काट रही हैं। इतने में रेडियो पर सुनाई देता है कि अब तक आठ मर्डर के बाद भी किलर्स की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की जांच अब भी जारी है। इसके बाद माधुरी दीक्षित मुस्कुराती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट
निर्माताओं ने टीजर जारी करते हुए पोस्ट में लिखा है 'कातिलाना मुस्कान से कातिल की मुस्कान तक। मिसेज देशपांडे 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।' इस पोस्ट पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'आखिरकार माधुरी वापस आ गईं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'किलर स्माइल।'
निर्माताओं ने टीजर जारी करते हुए पोस्ट में लिखा है 'कातिलाना मुस्कान से कातिल की मुस्कान तक। मिसेज देशपांडे 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।' इस पोस्ट पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'आखिरकार माधुरी वापस आ गईं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'किलर स्माइल।'
मिसेज देशपांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @jiohostar
रिलीज डेट आई सामने
'मिसेज देशपांडे' के टीजर में माधुरी का अलग अंदाज देखने को मिला है। इसे देखकर लगता है कि माधुरी इंटेंस किरदार में नजर आएंगी। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस शो को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के सहयोग से निर्मित किया है। शो 19 दिसंबर से स्ट्रीम होगा।
वर्ल्ड टूर पर थीं माधुरी
माधुरी दीक्षित हाल ही में कनाडा, टोरंटो, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, ह्यूस्टन, शिकागो और बोस्टन सहित 6 शहरों में फैले एक वर्ल्ड टूर पर थीं।
'मिसेज देशपांडे' के टीजर में माधुरी का अलग अंदाज देखने को मिला है। इसे देखकर लगता है कि माधुरी इंटेंस किरदार में नजर आएंगी। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस शो को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के सहयोग से निर्मित किया है। शो 19 दिसंबर से स्ट्रीम होगा।
वर्ल्ड टूर पर थीं माधुरी
माधुरी दीक्षित हाल ही में कनाडा, टोरंटो, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, ह्यूस्टन, शिकागो और बोस्टन सहित 6 शहरों में फैले एक वर्ल्ड टूर पर थीं।