किचन में लिफ्ट वाला दावा
'बिग बॉस' के लाइव से वायरल हुए वीडियो में प्रणित किचन में लिफ्ट के दावे पर तान्या के भाई से सवाल पूछते हैं। इस पर तान्या के भाई कहते हैं कि हमारे ग्वालियर में ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स नहीं हैं। ऐसे में बुजुर्गों के लिए घर में लिफ्ट बहुत आम तौर पर घरों में लगवाई जाती है। हमारे सारे रिश्तेदारों के घरों में ही ऐसा किया जाता है। इस दौरान साथ बैठीं तान्या भी यही बात दोहराते हुए नजर आती हैं।
View this post on Instagram
फैक्टरीज के सवाल का दिया जवाब
इसके बाद बातचीत फैक्ट्री वाले बयान पर पहुंची, जिसे लेकर भी घर में कई दिनों से सवाल उठते रहे थे। इस पर तान्या के भाई ने सरल शब्दों में समझाया कि उनके पिता का बिजनेस क्या है और कैसे लोग बिना पूरी जानकारी के बातें बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार का कामकाज पूरी तरह पारदर्शी है और तान्या ने जो कुछ बताया, वह किसी भ्रम या दिखावे के लिए नहीं था, बल्कि उनके वास्तविक अनुभवों पर आधारित था।
यह खबर भी पढ़ें: Helen Birthday: अभिनेत्री हेलेन का जन्मदिन मनाने एकजुट हुआ खान परिवार, रेखा-आशा पारेख समेत पहुंचे कई सितारे
तान्या के बर्ताव पर दी सफाई
घरवालों के मन में तान्या के व्यवहार को लेकर भी कई सवाल थे। इस पर उनका पक्ष रखते हुए अमृतेश ने कहा कि तान्या बचपन से ही बेहद भावुक और संवेदनशील रही हैं। वो खुद को एक्सप्रेस करने में कभी-कभी कठोर या अजीब लग सकती हैं, लेकिन उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं होता। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में लोग एक दूसरे से काफी जुड़े होते हैं और इसलिए तान्या भी हर किसी के लिए लगाव रखती है। वो किसी भी तरह से कहीं भी फेक नहीं कर रही।
View this post on Instagram
खुद की गेम खेलने की दी नसीहत
भाई ने अपनी बातचीत में एक और अहम बात कही- कि तान्या को अपनी गलतियां समझकर अपनी गेम खुद खेलनी चाहिए। उन्होंने बहन को सलाह दी कि यहां उनके जो भी रिश्ते हैं वो सिर्फ गेम के लिए हैं। उन्हें अपनी गेम खेलनी है और अकेले ही खेलना है। उन्होंने बहन को समझाया कि बिग बॉस के घर में हर किसी को खुद को संभालना होता है और दूसरों पर निर्भर होने से गेम कमजोर पड़ सकता है।
View this post on Instagram
घर के बाहर अकेले न निकलना का दावा
सभी चर्चाओं के बाद एक सबसे बड़ा मुद्दा सामने आया- तान्या का घर के बाहर अकेले न निकलना। इस पर अमृतेश ने खुलासा किया कि परिवार ने हमेशा तान्या को सुरक्षा के तहत संभालकर रखा है क्योंकि उनका स्वभाव सीधा-सादा है और वह जल्दी भरोसा कर लेती हैं। इसलिए वो अक्सर परिवार के किसी सदस्य के साथ बाहर जाती थीं। उन्होंने बताया कि तान्या कहीं पर बाहर निकलती हैं तो उनके साथ उनकी पूरी टीम होती है। वो अकेले कभी भी बाहर नहीं गई हैं।