सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आते ही तान्या मित्तल के भाई ने किए 5 खुलासे, देखते रह गए बाकी घरवाले

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 21 Nov 2025 05:45 PM IST
सार

Tanya Mittal Brother in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में तान्या मित्तल के भाई अमृतेश मित्तल भी घर में एंटर हुए और आते ही उन्होंने तान्या के पैर छूकर गले लगाया। इसके बाद एक-एक घरवाले उनसे तान्या के दावों को लेकर सवाल करने लगे। 

विज्ञापन
bigg boss 19 tanya mittal gets emotional seeing brother ashnoor kaur gaurav khanna shehbaz
तान्या मित्तल - फोटो : एक्स
'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक में इस बार घर का माहौल तब और दिलचस्प हो गया जब तान्या मित्तल के भाई अमृतेश मित्तल शो में पहुंचे। जैसे ही वो घर में दाखिल हुए, तान्या भावुक हो गईं और उन्हें देखकर पहले पैर छुए फिर गले लगाया। लेकिन असली कहानी तब शुरू हुई जब एक-एक कर घरवाले उनके सामने तान्या द्वारा शो के दौरान किए गए दावों को लेकर सवाल लेकर पहुंचने लगे। मेकर्स ने प्रोमो में दिखाया कि कैसे तान्या के भाई हर सवाल का जवाब शांत तरीके से दे रहे हैं और बहन के बचाव में साफ-साफ अपना पक्ष रखते दिख रहे हैं। शो के मेकर्स द्वारा अब तक कई प्रोमोज साझा किए गए हैं, जिनमें तान्या के भाई एक-एक सारे मुद्दों पर सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। 


किचन में लिफ्ट वाला दावा 
'बिग बॉस' के लाइव से वायरल हुए वीडियो में प्रणित किचन में लिफ्ट के दावे पर तान्या के भाई से सवाल पूछते हैं। इस पर तान्या के भाई कहते हैं कि हमारे ग्वालियर में ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स नहीं हैं। ऐसे में बुजुर्गों के लिए घर में लिफ्ट बहुत आम तौर पर घरों में लगवाई जाती है। हमारे सारे रिश्तेदारों के घरों में ही ऐसा किया जाता है। इस दौरान साथ बैठीं तान्या भी यही बात दोहराते हुए नजर आती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)



 

फैक्टरीज के सवाल का दिया जवाब 
इसके बाद बातचीत फैक्ट्री वाले बयान पर पहुंची, जिसे लेकर भी घर में कई दिनों से सवाल उठते रहे थे। इस पर तान्या के भाई ने सरल शब्दों में समझाया कि उनके पिता का बिजनेस क्या है और कैसे लोग बिना पूरी जानकारी के बातें बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार का कामकाज पूरी तरह पारदर्शी है और तान्या ने जो कुछ बताया, वह किसी भ्रम या दिखावे के लिए नहीं था, बल्कि उनके वास्तविक अनुभवों पर आधारित था।

यह खबर भी पढ़ें: Helen Birthday: अभिनेत्री हेलेन का जन्मदिन मनाने एकजुट हुआ खान परिवार, रेखा-आशा पारेख समेत पहुंचे कई सितारे

तान्या के बर्ताव पर दी सफाई 
घरवालों के मन में तान्या के व्यवहार को लेकर भी कई सवाल थे। इस पर उनका पक्ष रखते हुए अमृतेश ने कहा कि तान्या बचपन से ही बेहद भावुक और संवेदनशील रही हैं। वो खुद को एक्सप्रेस करने में कभी-कभी कठोर या अजीब लग सकती हैं, लेकिन उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं होता। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में लोग एक दूसरे से काफी जुड़े होते हैं और इसलिए तान्या भी हर किसी के लिए लगाव रखती है। वो किसी भी तरह से कहीं भी फेक नहीं कर रही।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)


खुद की गेम खेलने की दी नसीहत 
भाई ने अपनी बातचीत में एक और अहम बात कही- कि तान्या को अपनी गलतियां समझकर अपनी गेम खुद खेलनी चाहिए। उन्होंने बहन को सलाह दी कि यहां उनके जो भी रिश्ते हैं वो सिर्फ गेम के लिए हैं। उन्हें अपनी गेम खेलनी है और अकेले ही खेलना है। उन्होंने बहन को समझाया कि बिग बॉस के घर में हर किसी को खुद को संभालना होता है और दूसरों पर निर्भर होने से गेम कमजोर पड़ सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)


घर के बाहर अकेले न निकलना का दावा
सभी चर्चाओं के बाद एक सबसे बड़ा मुद्दा सामने आया- तान्या का घर के बाहर अकेले न निकलना। इस पर अमृतेश ने खुलासा किया कि परिवार ने हमेशा तान्या को सुरक्षा के तहत संभालकर रखा है क्योंकि उनका स्वभाव सीधा-सादा है और वह जल्दी भरोसा कर लेती हैं। इसलिए वो अक्सर परिवार के किसी सदस्य के साथ बाहर जाती थीं। उन्होंने बताया कि तान्या कहीं पर बाहर निकलती हैं तो उनके साथ उनकी पूरी टीम होती है। वो अकेले कभी भी बाहर नहीं गई हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed