सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Lakshya and Raghav Juyal on reuniting in The Bads of Bollywood We come as a package

Bads Of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दोबार साथ काम करने पर बोले लक्ष्य-राघव, 'हम पैकेज की तरह हैं...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Thu, 18 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Lakshya-Juyal On Bads Of Bollywood: लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल ने फिल्म 'किल' में एक साथ काम किया था। अब दोनों शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक साथ नजर आए हैं। साथ काम करने पर उन्होंने अपनी बात रखी है।

Lakshya and Raghav Juyal on reuniting in The Bads of Bollywood We come as a package
राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के अभिनेता लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल असल जिंदगी में दोस्त हैं। दोनों ने सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अभिनय किया है। इस सीरीज में भी उन्होंने दोस्तों का किरदार निभाया है। दोनों अभिनेता फिल्म 'किल' में नजर आए थे। इसमें दोनों ने दुश्मन का किरदार निभाया है। दोनों ने नए शो में अपने किरदार को लेकर बात की है।
loader

एक दूसरे को समझते हैं
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य के साथ फिर से काम करने के बारे में पूछे जाने पर, जुयाल ने बताया 'हम एक-दूसरे को समझते हैं, हमारे दोस्त एक जैसे हैं। हम एक ही पैकेज में आते हैं।
वहीं लक्ष्य ने जुयाल की तारीफ करते हुए कहा 'मैं उन्हें समझता हूं। आमतौर पर ज्यादा लोगों को समझ नहीं पाता क्योंकि वे बातें कुछ और करते हैं, लेकिन वह दिल से बोलते हैं। इस इंसान में पारदर्शिता और ईमानदारी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Lakshya and Raghav Juyal on reuniting in The Bads of Bollywood We come as a package
राघव जुयाल - फोटो : इंस्टाग्राम-@raghavjuyal
शाहरुख खान ने किया प्रेरित
लक्ष्य ने कहा कि 'इस किरदार के लिए, मैंने खुद से कई संदर्भ लिए हैं और सर (शाहरुख खान) के कई इंटरव्यू देखे हैं। मैंने उनसे प्रेरणा ली। जब भी मैं अटका हुआ महसूस करता था, मैं आर्यन की ओर देखता था, वह मुझे सही दिशा देते थे। इसके अलावा, जब हम लड़कियों के साथ होते हैं, तो हम अपनी निजी जिंदगी में शाहरुख खान का किरदार निभा रहे होते हैं। उन्होंने हमें बहुत प्रेरित किया है।'

Lakshya and Raghav Juyal on reuniting in The Bads of Bollywood We come as a package
लक्ष्य लालवानी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जुयाल का किरदार
जुयाल ने कहा कि 'मैंने अपने किरदार को निभाने के लिए उसके (अपने दोस्त) गुणों को अपनाया क्योंकि जिंदगी में उसके द्वारा लिए गए फैसले मेरे किरदार से मेल खाते हैं। जैसे, वह किसी के भी सामने कुछ भी कह सकता है, वह किसी भी तरह का 'जुगाड़' कर सकता है।'

यह खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से मशहूर हैं ये हस्तियां, पाकिस्तान से है एक का संबन्ध

लक्ष्य और जुयाल का काम
लक्ष्य और जुयाल दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और साबित किया है कि प्रतिभा ही सफलता की ओर ले जा सकती है। लक्ष्य ने करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित 'किल' से डेब्यू करने से पहले कई टीवी शो में काम किया था। राघव जुयाल ने फिल्म 'सोनाली केबल' से डेब्यू किया था।

शो के बारे में
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के कलाकारों में सहर बांबा, मोना सिंह, अन्या सिंह, मनोज पाहवा और गौतमी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। इस शो में आमिर, शाहरुख, सलमान खान, करण जौहर, रणवीर सिंह और अन्य कैमियो करते नजर आएंगे। इस शो का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। इस शो से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed