{"_id":"68cbea9874029dbfc502adb9","slug":"vijay-varma-praises-srk-son-aryan-khan-we-have-a-fab-new-director-in-the-house-the-bads-of-bollywood-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Varma: 'हमारे घर एक शानदार नया निर्देशक है, 'विजय वर्मा ने की आर्यन खान की तारीफ; लिखा नोट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vijay Varma: 'हमारे घर एक शानदार नया निर्देशक है, 'विजय वर्मा ने की आर्यन खान की तारीफ; लिखा नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 18 Sep 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Aryan Khan: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर निर्देशक आर्यन खान के साथ खास तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए एक खास नोट भी लिखा।

विजय वर्मा और आर्यन खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@itsvijayvarma
विज्ञापन
विस्तार
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज यानी गुरुवार 18 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस मौके पर अभिनेता विजय वर्मा ने आर्यन की तारीफ की और उन्हें एक शानदार नए निर्देशक के रूप में सराहा।

विजय का पोस्ट
विजय ने इंस्टाग्राम पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज के प्रीमियर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हमारे घर में एक शानदार नया निर्देशक है। शानदार शुरुआत के लिए बधाई @aryan। बाकी एपिसोड देखने का इंतजार है। कमाल का शो है भाई।'
विजय ने इंस्टाग्राम पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज के प्रीमियर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हमारे घर में एक शानदार नया निर्देशक है। शानदार शुरुआत के लिए बधाई @aryan। बाकी एपिसोड देखने का इंतजार है। कमाल का शो है भाई।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक मजेदार एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसे आर्यन खान ने निर्देशित किया है। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली और रोहित गिल जैसे कलाकार हैं।
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक मजेदार एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसे आर्यन खान ने निर्देशित किया है। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है। इसमें लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली और रोहित गिल जैसे कलाकार हैं।
विजय का वर्कफ्रंट
विजय वर्मा को हाल ही में फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था, जो अनुजा चौहान के उपन्यास 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे थे। विजय अब मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म पुरानी दिल्ली और पंजाब की पुरानी हवेलियों की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी है। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है, जिसमें विशाल भारद्वाज का संगीत, गुलजार के गीत हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी जैसे कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें: They Call Him OG: इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ का ट्रेलर, निर्माताओं ने की घोषणा
विजय वर्मा को हाल ही में फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था, जो अनुजा चौहान के उपन्यास 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे थे। विजय अब मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म पुरानी दिल्ली और पंजाब की पुरानी हवेलियों की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी है। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है, जिसमें विशाल भारद्वाज का संगीत, गुलजार के गीत हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी जैसे कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें: They Call Him OG: इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ का ट्रेलर, निर्माताओं ने की घोषणा