The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में पहुंची आमिर की गर्लफ्रेंड, देखें वायरल वीडियो
The Bads of Bollywood Premiere: आमिर खान की गर्लफ्रेड गौरी स्प्रैट 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर पहुंचीं। यहां कई दूसरे लोग भी पहुंचे।

विस्तार

गौरी स्प्रैट को आमिर खान के सीए के साथ कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते देखा गया। गौरी ने सफेद अनारकली सूट पहना था। जब आमिर खान ने इस साल की शुरुआत में गौरी स्प्रैट का परिचय कराया था, तो उन्होंने कहा था कि उनके रिश्ते का एक लंबा इतिहास है। दोनों की मुलाकात लगभग 25 साल पहले हुई थी। दोनों अपनी जिंदगी और काम में व्यस्त थे। कुछ साल पहले ही वे फिर से मिले तब से उनकी दोस्ती और भी गहरी हो गई है। अभिनेता ने यह भी बताया कि वे कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरी का अपने पूर्व पति से एक छह साल का बेटा है।
गौरी के साथ रिश्ते में आने से पहले आमिर खान कई लोगों के साथ रिश्ते में रहे। आमिर खान की शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी। उनकी शादी 16 साल तक चली थी। दोनों साल 2002 में अलग हो गए। उनके दो बच्चे हैं, इरा और जुनैद। 2005 में उन्होंने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में उनका रिश्ता टूट गया। दोनों से एक बेटा आजाद है।
यह खबर भी पढ़ें: Bads Of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दोबार साथ काम करने पर बोले लक्ष्य-राघव, 'हम पैकेज की तरह हैं...'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में कई मेहमान पहुंचे। इसमें अजय देवगन, काजोल, करण जौहर, एटली कुमार, फराह खान, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर शामिल हैं। शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और अबराम खान समेत आर्यन खान का पूरा परिवार प्रीमियर में पहुंचा और उनका सपोर्ट किया।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर सब्सक्राइबर्स के लिए हुआ। इस सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा और रजत बेदी जैसे कलाकार शामिल हैं। आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित इस ड्रामा सीरीज ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींचा है।