Salman Khan: ‘इसको समझाओ खुद को बहुत खूबसूरत समझती है’, सलमान ने ऐश्वर्या को लेकर ऐसा क्यों कहा था?
Himani Shivpuri Talk About Salman Khan Behaviour: हाल ही में एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने अपने फिल्मी करियर, ऐश्वर्या और सलमान खान जैसे चर्चित एक्टर के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस, उनसे जुड़े कुछ किस्सों का जिक्र एक पॉडकास्ट में साझा किया है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि सलमान ने एक बार ऐश्वर्या राय को खूबसूरत मनाने से इंकार कर दिया था।
विस्तार
हिमानी शिवपुरी ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी फिल्में की थीं। ‘हमारा दिल आपके पास है’ फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्होंने ऐश्वर्या को करीब से जाना। वह बताती हैं कि ऐश्चर्या बहुत ही इंटेलीजेंट लड़की थी। इसी फिल्म की शूटिंग पर सलमान खान भी आते थे। एक बातचीत के दौरान उन्होंने हिमानी से ऐश्वर्या की खूबसूरती को लेकर अटपटी बात कह दी थी।
गुस्से में सेट पर आए सलमान खान
रेड एफएम पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए हिमानी बताती हैं, ‘फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ की शूटिंग हैदराबाद में होती थी। तब ऐश्वर्या और सलमान के बीच अच्छी बनती थी। ऐश्वर्या बहुत पढ़ी-लिखी थीं। मुझसे खूब बातें करती थीं। मुझे याद है कि एक बार हम फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे। ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ रोहन सिप्पी की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अचानक सलमान आए और वह गुस्से में थे। सलमान ने मुझसे कहा, 'इसको समझाओ। अपने आपको बहुत खूबसूरत समझती है, वहीदा रहमान को देखे।' मैंने सलमान को शांत रहने को कहा।’
सलमान के व्यवहार के कारण खत्म हुआ रिश्ता
सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली की एक फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ अभिनय किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर ही दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। बाद में दोनों के बीच रिश्ते खराब हुए। कथित तौर पर इनका ब्रेकअप साल 2002 में हुआ। आगे चलकर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच नजदीकियां बढ़ीं, दोनों ने शादी की, इनकी आराध्या नाम की बेटी है।