{"_id":"68cbc966b486f4c8350c481d","slug":"hindi-serials-anupamaa-vs-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-trp-charts-rupali-ganguly-smriti-irani-taarak-mehta-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TRP Week 36: 'अनुपमा' और 'तुलसी' में फिर छिड़ी टीआरपी की जंग, कौन-सा शो बना नंबर वन?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
TRP Week 36: 'अनुपमा' और 'तुलसी' में फिर छिड़ी टीआरपी की जंग, कौन-सा शो बना नंबर वन?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Anupamaa Vs Tulsi TRP Clash: टीआरपी की जंग में इस हफ्ते किस सीरियल ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। क्या नंबर 1 पर रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' अब भी कायम है या फिर तुलसी ने इस बार बाजी मारी है. चलिए जानते हैं।

टीआरपी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते दर्शकों की पसंद का पैमाना बदलता है। कौन सा शो दर्शकों को सबसे ज्यादा जोड़ रहा है और कौन पीछे छूट रहा है, यह साफ हो जाता है जब टीआरपी रेटिंग्स सामने आती हैं। 36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया है, क्योंकि इस बार भी नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए दो बड़े शोज़ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
'अनुपमा' बनी दर्शकों की पहली पसंद
स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार तीसरे हफ्ते नंबर वन बना हुआ है। शो को इस बार 2.4 की टीआरपी मिली है। लीड किरदार अनुपमा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और पारिवारिक संघर्ष ने दर्शकों को बांधे रखा है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय और कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से ये शो हर हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की दमदार वापसी
अनुपमा के बाद स्मृति ईरानी का चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दूसरे नंबर पर रहा। बीते हफ्ते टीआरपी में थोड़ा पिछड़ने के बाद इस बार शो ने 2.0 की रेटिंग हासिल की है। पुराने दर्शकों की नॉस्टैल्जिक फीलिंग्स और नई पीढ़ी के लिए मॉडर्न ट्विस्ट इस शो को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने बनाई पकड़
तीसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का ही सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है रहा। लंबे समय से टीवी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले इस शो को 1.9 की टीआरपी मिली है। शो में परिवारिक रिश्तों की बारीकियां और रोमांटिक ट्रैक दर्शकों के दिल को छू रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Aryan Khan: कौन हैं शाहरुख की होने वाली बहू? बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग पर छाईं आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
तुम से तुम तक ने चौथे नंबर पर मारी एंट्री
जी टीवी का नया शो तुम से तुम तक इस हफ्ते टॉप 5 में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शो को 1.8 की टीआरपी मिली है। इसमें दिखाई जा रही इमोशनल स्टोरीलाइन और कलाकारों का बेहतरीन अभिनय दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। कम समय में इस शो ने जो पहचान बनाई है, वह काबिले तारीफ है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बरकरार टॉप 5 में
पांचवें नंबर पर सब टीवी का आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' रहा। शो को भी इस हफ्ते 1.8 की टीआरपी हासिल हुई। नए किरदारों की एंट्री और लगातार चल रहे हास्यप्रद ट्रैक ने शो को टॉप 5 में जगह दिलाई है। हालांकि, पहले की तुलना में शो की टीआरपी स्थिर हो गई है, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।
टीआरपी की इस रेस में छिड़ी जंग
टीवी की दुनिया में टीआरपी की जंग हर हफ्ते दिलचस्प होती जा रही है। जहां अनुपमा लगातार लीड बनाए हुए है, वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने भी अपनी मजबूत वापसी दर्ज कराई है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई नया शो इस मुकाबले में बाजी मार पाएगा या अनुपमा अपनी बादशाहत बनाए रखेगी।

'अनुपमा' बनी दर्शकों की पहली पसंद
स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार तीसरे हफ्ते नंबर वन बना हुआ है। शो को इस बार 2.4 की टीआरपी मिली है। लीड किरदार अनुपमा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और पारिवारिक संघर्ष ने दर्शकों को बांधे रखा है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय और कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से ये शो हर हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की दमदार वापसी
अनुपमा के बाद स्मृति ईरानी का चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दूसरे नंबर पर रहा। बीते हफ्ते टीआरपी में थोड़ा पिछड़ने के बाद इस बार शो ने 2.0 की रेटिंग हासिल की है। पुराने दर्शकों की नॉस्टैल्जिक फीलिंग्स और नई पीढ़ी के लिए मॉडर्न ट्विस्ट इस शो को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने बनाई पकड़
तीसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का ही सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है रहा। लंबे समय से टीवी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले इस शो को 1.9 की टीआरपी मिली है। शो में परिवारिक रिश्तों की बारीकियां और रोमांटिक ट्रैक दर्शकों के दिल को छू रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Aryan Khan: कौन हैं शाहरुख की होने वाली बहू? बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग पर छाईं आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
तुम से तुम तक ने चौथे नंबर पर मारी एंट्री
जी टीवी का नया शो तुम से तुम तक इस हफ्ते टॉप 5 में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शो को 1.8 की टीआरपी मिली है। इसमें दिखाई जा रही इमोशनल स्टोरीलाइन और कलाकारों का बेहतरीन अभिनय दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। कम समय में इस शो ने जो पहचान बनाई है, वह काबिले तारीफ है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बरकरार टॉप 5 में
पांचवें नंबर पर सब टीवी का आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' रहा। शो को भी इस हफ्ते 1.8 की टीआरपी हासिल हुई। नए किरदारों की एंट्री और लगातार चल रहे हास्यप्रद ट्रैक ने शो को टॉप 5 में जगह दिलाई है। हालांकि, पहले की तुलना में शो की टीआरपी स्थिर हो गई है, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।
टीआरपी की इस रेस में छिड़ी जंग
टीवी की दुनिया में टीआरपी की जंग हर हफ्ते दिलचस्प होती जा रही है। जहां अनुपमा लगातार लीड बनाए हुए है, वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने भी अपनी मजबूत वापसी दर्ज कराई है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई नया शो इस मुकाबले में बाजी मार पाएगा या अनुपमा अपनी बादशाहत बनाए रखेगी।