Anurag Dobhal: शादी के 4 महीने बाद पिता बनेगा मशहूर यूट्यूबर, 'बिग बॉस 17' फेम अनुराग ने साझा की खुशखबरी
Anurag Dobhal Announces Pregnancy With Wife: मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने हाल ही में फैंस के साथ अपने जल्द ही पिता बनने की खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने वीडियो के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी है।

विस्तार

यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताई खुशखबरी
यूके राइडर के नाम से मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि पत्नी ऋतिका की तबीयत खराब लगने पर वो डॉक्टर के पास पहुंचे थे। ब्लड टेस्ट और रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टर ने उन्हें खुशखबरी दी कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। वीडियो में अनुराग ने प्रेग्नेंसी टेस्ट का नतीजा भी दिखाया और खुशी के मारे ऋतिका को गले लगाते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। कई लोगों ने कपल को इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। अनुराग ने मजाकिया अंदाज में वीडियो में यहां तक कहा कि अगर यह खबर सच साबित हुई तो वह भंडारा करवाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Perfect: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से 'परफेक्ट' गाना हुआ रिलीज, वरुण-जान्हवी-गुरु रंधावा ने मचाया धमाल
'बिग बॉस 17' में लिया था हिस्सा
अनुराग डोभाल ने 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था, जहां उनकी जर्नी काफी चर्चाओं में रही थी। वहीं, ऋतिका डोभाल भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन शादी के बाद से ही फैंस उनके और अनुराग के कपल मोमेंट्स को खूब पसंद करते रहे हैं।