Sharmila Tagore: ‘जितना बड़ा स्टार, उतनी बड़ी वैनिटी’, पटौदी पैलेस में शूटिंग पर क्या बोलीं शर्मिला टैगोर?
Sharmila Tagore On Pataudi Palace: पटौदी पैलेस में अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है। अब शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया है कि पटौदी पैलेस में शूटिंग करना निर्माताओं को महंगा पड़ता है।

विस्तार
वेटरेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की गिनती इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। 80 साल की उम्र में भी शर्मिला टैगोर एक्टिव हैं। अब हाल ही में उन्होंने पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए किराए पर देने के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद ही उन्हें प्रोडक्शन कास्ट के बारे में भी पता चला। अभिनेत्री ने पुराने जमाने की फिल्मों के बजट की तुलना आज के वक्त की फिल्मों से भी की। वहीं टीम के खर्च को लेकर चल रही बहस पर भी एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

शर्मिला ने बताया पटौदी पैलेस को रेंट पर लेने पर बढ़ता है प्रोड्यूसर का खर्चा
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने बताया कि कैसे निर्माता शूटिंग के लिए पटौदी पैलेस को किराए पर लेने पर ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये सब पता है क्योंकि हम पटौदी पैलेस को किराए पर देते हैं। वहां एक सेक्रेटरी, एक रसोइया और एक मसाजिस्ट होगा। यानी वहां छह से सात लोग होंगे, और निर्माताओं को इससे काफी खर्चा होता होगा। जाहिर है कि पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। यह 10 एकड़ जमीन पर बना है। इसमें 150 कमरे हैं, जहां मंसूर अली खान पटौदी रहा करते थे। अब सैफ अली खान इस घर के मालिक हैं।
वैनिटी वैन का रुतबा दिखाते हैं स्टार्स
इस दौरान वैनिटी वैन के बारे में बात करते हुए शर्मिला ने यह भी बताया कि कैसे सितारे अपनी वैनिटी वैन का प्रदर्शन करके अपना रुतबा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि अब मेकअप रूम, मीटिंग रूम, स्लीपिंग रूम और डिस्कशन रूम होते हैं। वैनिटी वैन जितनी बड़ी होती है, जाहिर है सितारे का रुतबा भी उतना ही बड़ा होता है।
यह खबर भी पढ़ेंः Samay Raina: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर समय की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान, यूजर बोले- थोड़ा तो सोचो…
पुराने कलाकार पूरी कीमत वसूल करते थे
अभिनेत्री ने यह भी याद किया कि कैसे उनकी पीढ़ी के सितारे पैसे की पूरी कीमत वसूल करते थे। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार और वहीदा रहमान जैसे सितारों की फिल्में खचाखच भरे सिनेमाघरों में चलती थीं। लोग जानते थे कि देव आनंद की फिल्मों का संगीत अच्छा होगा। या यूं कहें कि वे हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते थे और अपनी फिल्मों पर खर्च की गई कमाई वसूल कर लेते थे। मुझे लगता है अब ऐसा नहीं है।