Shabana Azmi: सोनम कपूर ने शबाना आजमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, दिव्या और उर्मिला ने साझा की पुरानी यादें
Shabana Azmi Birthday: आज शबाना आजमी अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की इस उम्दा अदाकारा को कई एक्ट्रेसेस ने बर्थ डे विश किया है। साेनम कपूर, दिव्या दत्ता और उर्मिला मातोंडकर ने शबाना के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पोस्ट की है। पोस्ट में शबाना के साथ अभिनय करने का अनुभव साझा किया है।
विस्तार
शबाना आजमी बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं। नई एक्ट्रेस के लिए वह इंस्पिरेशन रही हैं। आज शबाना आजमी के जन्मदिन पर सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और उर्मिला मातोंडकर ने दिल को छू लेनी वाली पोस्ट साझा की है।
सोनम ने लिखा- हैप्पी बर्थ डे शबाना आंटी
सोनम कपूर और शबाना आजमी ने फिल्म ‘नीरजा’ में साथ काम किया था। शबाना ने साेनम कपूर के किरदार नीरजा की मां का रोल फिल्म में किया। इनकी बेटी ऑफ स्क्रीन भी प्यारा रिश्ता बना हुआ है। सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी और शबाना की एक प्यारी तस्वीर साझा की है। साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी बर्थ डे शबाना आंटी।’
दिव्या दत्ता ने पुरानी यादों को किया ताजा
दिव्या दत्ता तो शबाना आजमी को अपना आइडल मानती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं आपके लिए अपने प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी। बस जब से बड़े पर्दे पर आपको देखा, आप मेरी फेवरेट हो गईं। जब जिंदगी ने आपसे मिलने का मौका दिया तो भी मैं आपकी मुरीद हो गईं। आप कमाल ही हो शबाना दी। रोज, आपसे कुछ सीखती हूं, मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है। इसमें आपकी शरारतें भी शामिल हैं। शुक्रिया, मुझे प्यार देने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए। हमेशा मेरा हाथ कसकर थामे रहने के लिए। आप मेरी जिंदगी में बेहद अनमोल हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
उर्मिला ने फिल्म ‘मासूम’ की शूटिंग को किया याद, तनीषा चटर्जी ने किया बर्थ डे विश
दिव्या दत्ता के अलावा उर्मिला मातोंडकर ने भी एक पोस्ट शबाना आजमी के जन्मदिन पर साझा की हैं। इसमें वह फिल्म ‘मासूम’ में शबाना आजमी के साथ अभिनय करने का अनुभव साझा करती हैं। वह लिखती हैं, ‘साल 1983, जगह जानकी कुटीर। छोटी, बेचैन और घबराई हुई मैं फिल्म ‘मासूम’ के फोटोशूट के लिए शबाना आजमी से मिली। तब से ही उनके साथ एक अटूट रिश्ता बन गया है। ऐसी कई बातें हैं जिनके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा कर सकती हूं। आपने मुझे हमेशा समझाया कि जिंदगी भरपूर कैसे जी जाए। बड़े पर्दे पर हमेशा मौजूद रहने, मुझे इंस्पायर करने और प्यार देने लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे क्वीन।’
A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)