They Call Him OG: इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ का ट्रेलर, निर्माताओं ने की घोषणा
Pawan Kalyan Emraan Hashmi Prakash Raj Film OG: पावरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आज निर्माताओं ने 'ओजी' के ट्रेलर की आधिकारिक घोषणा की है।

विस्तार

पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' का ट्रेलर 21 सितंबर को सुबह 10:08 बजे रिलीज होगा। डायरेक्टर सुजीत ने पवन कल्याण का शानदार पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी। संभावना है कि उसी दिन प्री-रिलीज इवेंट भी हो सकता है।
Death quota….confirm anta!! 🤙🏻🤙🏻
— DVV Entertainment (@DVVMovies) September 18, 2025
The most awaited #OGTrailer on Sep 21st.#OG #TheyCallHimOG pic.twitter.com/lmAo1CkdAU
डीवीवी एंटरटेनमेंट ने एक्स पर 'दे कॉल हिम ओजी' से प्रकाश राज का लुक शेयर कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। इस फिल्म में प्रकाश राज 'सत्या दादा' का किरदार निभा रहे हैं। इस पोस्टर में प्रकाश राज गंभीर लुक में दिखाई दे रहे हैं।
Here’s the versatile force Prakash Raj in #OG 🔥#TheyCallHimOG @prakashraaj pic.twitter.com/NiKjAtc1Qv
— DVV Entertainment (@DVVMovies) September 18, 2025
'दे कॉल हिम ओजी' का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' का निर्माण डीवीवी दानय्या और कल्याण दसारी ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में हैं, जबकि प्रियंका मोहन पवन की प्रेमिका बनी हैं। श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज, अर्जुन दास, हरीश उथमन और अजय घोष भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का संगीत थमन ने दिया है।
यह भी पढ़ें: Perfect: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से 'परफेक्ट' गाना हुआ रिलीज, वरुण-जान्हवी-गुरु रंधावा ने मचाया धमाल