सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Deepika Padukone Dropped From Prabhas Starrer Kalki 2898 AD Sequel Makers Officially Announce

Deepika Padukone: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 18 Sep 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Deepika Padukone Dropped From Kalki 2: संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ के बाद अब दीपिका पादुकोण के हाथ से एक और बड़ी फिल्म चली गई है। वो कल्कि 2 से बाहर हो गई हैं।

Deepika Padukone Dropped From Prabhas Starrer Kalki 2898 AD Sequel Makers Officially Announce
दीपिका पादुकोण - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 के चलते चर्चाओं में बनी दीपिका पादुकोण को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से काम के घंटों और फीस को लेकर बाहर होने वाली दीपिका अब एक और बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

loader

मेकर्स ने खुद दी जानकारी
आज वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान के जरिए इस बात की घोषणा की कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। इस पोस्ट में लिखा गया, ‘यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898एडी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। ‘कल्कि 2898एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 


'कल्कि' में दीपिका ने निभाया था सुमति का किरदार
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने गर्भवती महिला सुमति का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके होने वाले बेटे को ही कल्कि अवतार के तौर पर दिखाया जा रहा है। फैंस को दीपिका का किरदार काफी पसंद आया था और उनके अभिनय की भी तारीफ हुई थी। अब कल्कि के सीक्वल से दीपिका पादुकोण के अचानक बाहर किए जाने से उनके फैंस हैरान हैं।

Deepika Padukone Dropped From Prabhas Starrer Kalki 2898 AD Sequel Makers Officially Announce
दीपिका पादुकोण, प्रभास और आमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
अभी नए नाम की नहीं हुई घोषणा
कल्कि अवतार पर आधारित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण के अलावा ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास, आमिताभ बच्चन और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे बढ़ेगी। लेकिन अब दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद दूसरे पार्ट में किसी नई अभिनेत्री के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, मेकर्स ने अभी किसी नए नाम की घोषणा नहीं की है।

‘स्पिरिट’ के बाद अब कल्कि से कटा दीपिका का पत्ता
इससे पहले दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हो चुकी हैं। ‘स्पिरिट’ से दीपिका काम के घंटों और फीस के चलते बाहर हुई थीं। इस फिल्म में भी प्रभास ही लीड रोल में नजर आएंगे। दीपिका के बाहर होने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को शामिल किया है। तृप्ति ‘एनिमल’ में भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं।

A22 x A6 में नजर आएंगी दीपिका
बेटी दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका फिलहाल किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वो आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दी थीं। कुछ दिनों पहले ही वो एटली और अल्लू अर्जुन की बड़े बजट की आगामी फिल्म A22 x A6 से जुड़ी हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed