सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 amaal mallik allegations on anu malik father mistreatment with mother during pregnancy

Amaal Mallik: मां के साथ हुआ बुरा बर्ताव, चाचा अनु मलिक ने पिता के गानों का किया इस्तेमाल? अमाल ने खोले कई राज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 18 Sep 2025 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Amaal Mallik in Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनकी मां ने बहुत दुख और दर्द झेला है। 

bigg boss 19 amaal mallik allegations on anu malik father mistreatment with mother during pregnancy
अमाल मलिक - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'बिग बॉस 19' अपने चौथे हफ्ते में है और कंटेस्टेंट्स हर सीजन की ही तरह अपनी निजी जिंदगी को लेकर शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने भी अपने परिवार को लेकर एक बात कही है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। 
loader


अमाल ने परिवार का खोला राज
सलमान खान के इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद से ही अमाल न सिर्फ अपनी गेम स्ट्रेटेजी बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने शो के दौरान कुछ ऐसे राज खोले, जिसने सभी को चौंका दिया। अमाल ने खुलकर बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक ने किस तरह उनकी मां के साथ उनके जन्म से पहले ही बुरा बर्ताव किया और किस तरह उनके परिवार ने कई उतार-चढ़ाव देखे।
विज्ञापन
विज्ञापन


मां की पीड़ा का किस्सा
शो में कंटेस्टेंट बसीर अली से बातचीत के दौरान अमाल ने अपने बचपन की जड़ों से जुड़ी एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर बसीर भी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां गर्भवती थीं, तब उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्वाइंट परिवार में रहने के कारण उन पर काम का बहुत दबाव रहता था। अमाल ने कहा कि उनकी मां ने कई बार अपमान और तकलीफ सही, यहां तक कि गुस्से में एक बार उन्होंने अलमारी पर हाथ मारकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। अमाल की मानें तो उनकी मां की हिम्मत और संघर्षों की वजह से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: हाथापाई के बाद यह कंटेस्टेंट बना घर का नया कप्तान, फिर भी लटक रही बेघर होने की तलवार

चाचा अनु मलिक पर भी साधा निशाना
अमाल ने केवल अपने पिता के बर्ताव पर ही नहीं, बल्कि अपने चाचा और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कई बार उनके पिता को स्टूडियो में बुलाया जाता और उनसे गाने रिकॉर्ड करवाए जाते। लेकिन जब गाने रिलीज होते तो उन पर किसी और का नाम होता। अमाल ने बताया कि एक बार उनके पिता को लगा कि उन्हें एक नया मौका मिला है, लेकिन बाद में पता चला कि वह गाना पहले से बनी फिल्म का हिस्सा था और बस रिकॉर्डिंग का बहाना बनाकर उनका इस्तेमाल किया गया।

अमाल ने सुनाई संघर्ष की दास्तां
इस घटना का असर इतना गहरा था कि डब्बू मलिक ने आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए दवाइयां तक लेना शुरू कर दिया। अमाल ने कहा कि अपने पिता को इस स्थिति में देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। परिवार के इन संघर्षों और अन्याय को देखकर ही उन्होंने तय किया कि वो अपने दम पर एक अलग पहचान बनाएंगे।

अमाल ने दिए कई सुपरहिट गाने
बचपन से ही संगीत के माहौल में पले-बढ़े अमाल ने अपनी मेहनत और हुनर के बल पर इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और एलबम्स में गाने दिए हैं। अमाल के सुपरहिट गानों में फिल्म एमएस धोनी का 'जब तक', फिल्म कपूर एंड सन्स का 'कर गई चुल' जैसे गाने शामिल हैं। फिलहाल अमाल घर के अंदर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed