सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   jimmy kimmel live show suspended after remark on charlie kirk murder donald trump says good news for us

Jimmy Kimmel: चार्ली किर्क की हत्या पर बयान पड़ा महंगा, जिमी किमेल शो हुआ बंद; ट्रंप बोले- अमेरिका की जीत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 18 Sep 2025 07:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Jimmy Kimmel Live Show Suspended: जिमी किमेल के लाइव शो के ऑफ एयर होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं।

jimmy kimmel live show suspended after remark on charlie kirk murder donald trump says good news for us
जिमी किमेल और ट्रंप - फोटो : Deadline
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर टॉक शो जिमी किमेल लाइव को अचानक ऑफ एयर कर दिया गया है। ये फैसला एबीसी नेटवर्क ने तब लिया जब शो के होस्ट जिमी किमेल ने रिपब्लिकन नेता चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस कदम ने न केवल मीडिया इंडस्ट्री बल्कि अमेरिकी राजनीति में भी हलचल मचा दी है।
loader
Trending Videos


क्या कहा था जिमी किमेल ने?
मामला तब शुरू हुआ जब जिमी किमेल ने अपने शो में चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे टायलर रॉबिन्सन पर टिप्पणी की। किमेल ने दावा किया कि रॉबिन्सन पहले ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन रहा होगा और ‘मैगा गिरोह’ इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनकी इस टिप्पणी के तुरंत बाद दक्षिणपंथी समूहों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर उन्हें कठोर शब्दों में ट्रोल किया गया और यह मामला राजनीतिक रंग ले बैठा।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये खबर भी पढ़ें: Shabana Azmi: क्यों बॉलीवुड को छोड़ना चाहती थीं शबाना आजमी? फिल्म ‘अर्थ’ की शूटिंग पर फूट-फूटकर रोईं

एफसीसी और नेक्सस्टार की सख्ती
फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफसीसी) के अध्यक्ष ब्रेंडन कार ने किमेल के बयान को गलत और घटिया आचरण बताया। उन्होंने संकेत दिया कि अगर एबीसी ने कार्रवाई नहीं की तो उनका प्रसारण लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। वहीं, अमेरिका की सबसे बड़ी प्रसारण कंपनियों में शामिल नेक्सस्टार ने भी किमेल की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शो का प्रसारण रोकने का ऐलान कर दिया। नेक्सस्टार के अधिकारियों का कहना था कि ऐसी टिप्पणियों को मंच देना समाजहित में उचित नहीं है।

एबीसी नेटवर्क का फैसला
किमेल का शो 2003 से लगातार चल रहा था और डिज्नी के स्वामित्व वाले एबीसी नेटवर्क का प्रमुख कार्यक्रम माना जाता था। लेकिन विवाद गहराने के बाद एबीसी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी कि जिमी किमेल लाइव को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। हालांकि चैनल की ओर से यह साफ नहीं किया गया कि शो दोबारा कब या फिर होगा भी या नहीं।

ट्रंप ने शो बंद होने पर दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले का स्वागत किया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा कि यह अमेरिका के लिए बड़ी जीत है। ट्रंप ने किमेल की काबिलियत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शो की रेटिंग्स लंबे समय से गिर रही थीं और अब इसका बंद होना तय था। उन्होंने आगे यह भी संकेत दिया कि अन्य लेट नाइट होस्ट्स पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।



हत्या और आरोपी का पूरा मामला
बता दें चार्ली किर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया। पुलिस ने तीन दिन बाद 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया। बताया गया कि रॉबिन्सन पहले कट्टरपंथी दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने प्रगतिशील सोच अपनाई और किर्क की नीतियों से बेहद नाराज था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed