{"_id":"68cb9cb45b2976970d003c09","slug":"priyanka-chopra-reacts-on-homebound-trailer-ishaan-khatter-vishal-jethwa-janhvi-kapoor-neeraj-ghaywani-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: 'होमबाउंड' के ट्रेलर पर प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, ईशान-जान्हवी की फिल्म को बताया खास","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Priyanka Chopra: 'होमबाउंड' के ट्रेलर पर प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, ईशान-जान्हवी की फिल्म को बताया खास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
Priyanka Chopra Praises Homebound Trailer: ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज हुआ। अब इस पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के बाद से ही होमबाउंड चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'होमबाउंड' के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने इस फिल्म को काफी स्पेशल बताया है। चलिए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा ने क्या रिएक्शन दिया है।
प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन
फिल्म 'होमबाउंड' के ट्रेलर रिलीज होने के अगले ही दिन प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया और लिखा- 'ये कुछ खास लग रहा है। नीरज घायवान, आपने बेहतरीन काम किया है।' प्रियंका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस भी फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी और किरदार
'होमबाउंड' फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा दो ऐसे दोस्तों के रूप में दिखाई देते हैं जो बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। लेकिन उनका रास्ता आसान नहीं होती। समाज के ताने और आलोचनाएं उनकी हिम्मत को लगातार परखती रहती हैं। फिल्म में ईशान ‘मोहम्मद शादाब’ और विशाल ‘चंदन कुमार’ की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जान्हवी कपूर का किरदार चंदन कुमार की गर्लफ्रेंड के तौर पर दिखाया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: The Summer I Turned Pretty: रोमांटिक ड्रामा सीरीज की हुई हैप्पी एंडिंग, बेली और कॉनराड के मिलन से फैंस हुए खुश
TIFF स्क्रीनिंग में रो पड़े थे निर्देशक
बता दें फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान ने 'होमबाउंड' की इंटरनेशनल स्क्रीनिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तो वो भावुक हो गए थे। नीरज ने कहा- 'मैंने इस फिल्म को इतने बार देखा था कि लगा अब कोई अहसास नहीं बचेगा, लेकिन प्रीमियर पर अचानक आंखों से आंसू आ गए। जब करण जौहर ने मुझे गले लगाया तो मैं खुद को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रो पड़ा।'
कब रिलीज हो रही फिल्म?
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों की उत्सुकता इसे लेकर काफी बढ़ गई है। ये फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन
फिल्म 'होमबाउंड' के ट्रेलर रिलीज होने के अगले ही दिन प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया और लिखा- 'ये कुछ खास लग रहा है। नीरज घायवान, आपने बेहतरीन काम किया है।' प्रियंका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस भी फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म की कहानी और किरदार
'होमबाउंड' फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा दो ऐसे दोस्तों के रूप में दिखाई देते हैं जो बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। लेकिन उनका रास्ता आसान नहीं होती। समाज के ताने और आलोचनाएं उनकी हिम्मत को लगातार परखती रहती हैं। फिल्म में ईशान ‘मोहम्मद शादाब’ और विशाल ‘चंदन कुमार’ की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जान्हवी कपूर का किरदार चंदन कुमार की गर्लफ्रेंड के तौर पर दिखाया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: The Summer I Turned Pretty: रोमांटिक ड्रामा सीरीज की हुई हैप्पी एंडिंग, बेली और कॉनराड के मिलन से फैंस हुए खुश
TIFF स्क्रीनिंग में रो पड़े थे निर्देशक
बता दें फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान ने 'होमबाउंड' की इंटरनेशनल स्क्रीनिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तो वो भावुक हो गए थे। नीरज ने कहा- 'मैंने इस फिल्म को इतने बार देखा था कि लगा अब कोई अहसास नहीं बचेगा, लेकिन प्रीमियर पर अचानक आंखों से आंसू आ गए। जब करण जौहर ने मुझे गले लगाया तो मैं खुद को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रो पड़ा।'
कब रिलीज हो रही फिल्म?
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों की उत्सुकता इसे लेकर काफी बढ़ गई है। ये फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।