{"_id":"68cc16c938de0ccf670dbeab","slug":"demon-slayer-kimetsu-no-yaiba-infinity-castle-7-days-thursday-box-office-collection-total-earning-2025-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Demon Slayer: धड़ाधड़ करोड़ों में कमाई कर रही है ‘डेमन स्लेयर’, जानें जापानी एनिमे फिल्म के 7वें दिन की कमाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Demon Slayer: धड़ाधड़ करोड़ों में कमाई कर रही है ‘डेमन स्लेयर’, जानें जापानी एनिमे फिल्म के 7वें दिन की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:03 PM IST
सार
Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle: जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ की रिलीज को आज गुरुवार को पूरे सात दिन हो चुके हैं। जानें 7वें दिन का कलेक्शन..
विज्ञापन
डेमन स्लेयर
- फोटो : x
जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। जानिए आज 7वें दिन इस फिल्म ने कितने का कारोबार किया है।
Trending Videos
डेमन स्लेयर
- फोटो : x
‘डेमन स्लेयर’ का अब तक का कलेक्शन
‘डेमन स्लेयर’ ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने 13.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को इस फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 3.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 3.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म का आज गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘डेमन स्लेयर’ ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने 13.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को इस फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 3.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 3.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म का आज गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमन स्लेयर
- फोटो : x
‘डेमन स्लेयर’ का आज का कलेक्शन
जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ने भारत में भी अच्छी कमाई की है। आज सातवें दिन ‘डेमन स्लेयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ‘डेमन स्लेयर’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: They Call Him OG: इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ का ट्रेलर, निर्माताओं ने की घोषणा
जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ने भारत में भी अच्छी कमाई की है। आज सातवें दिन ‘डेमन स्लेयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ‘डेमन स्लेयर’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: They Call Him OG: इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ का ट्रेलर, निर्माताओं ने की घोषणा
डेमन स्लेयर
- फोटो : x
‘डेमन स्लेयर’ की कहानी
‘डेमन स्लेयर’ की कहानी की बात करें यह भारतीय दर्शकों बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में विलेन मुजान, डेमन किंग, नायक तंजीरो और डेमन स्लेयर कॉर्प्स पर हमला करता है। वह उन्हें इनफिनिटी कैसल की भूलभुलैया में फंसा देता है।
यह भी पढ़ें: Perfect: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से 'परफेक्ट' गाना हुआ रिलीज, वरुण-जान्हवी-गुरु रंधावा ने मचाया धमाल
‘डेमन स्लेयर’ की कहानी की बात करें यह भारतीय दर्शकों बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में विलेन मुजान, डेमन किंग, नायक तंजीरो और डेमन स्लेयर कॉर्प्स पर हमला करता है। वह उन्हें इनफिनिटी कैसल की भूलभुलैया में फंसा देता है।
यह भी पढ़ें: Perfect: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से 'परफेक्ट' गाना हुआ रिलीज, वरुण-जान्हवी-गुरु रंधावा ने मचाया धमाल
विज्ञापन
डेमन स्लेयर
- फोटो : x
‘डेमन स्लेयर’ के बारे में
‘डेमन स्लेयर’ एक रोमांचक और डार्क फैंटसी फिल्म है। इस जापानी फिल्म को कोयोहरू गोटोगे ने लिखा है। इस फिल्म का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था। इसके बाद इसकी कई सीरीज आईं। काना हंजावा के अलावा फिल्म में नात्सुकी हाना और अकीरा इशिदा ने अहम किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor: रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ पार्टी करती नजर आईं खुशी कपूर, शेयर की शानदार तस्वीरें
‘डेमन स्लेयर’ एक रोमांचक और डार्क फैंटसी फिल्म है। इस जापानी फिल्म को कोयोहरू गोटोगे ने लिखा है। इस फिल्म का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था। इसके बाद इसकी कई सीरीज आईं। काना हंजावा के अलावा फिल्म में नात्सुकी हाना और अकीरा इशिदा ने अहम किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor: रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ पार्टी करती नजर आईं खुशी कपूर, शेयर की शानदार तस्वीरें