{"_id":"692f2a32e4423024a3043581","slug":"rapper-musician-poorstacy-dies-at-age-of-26-know-about-him-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पुअरस्टेसी का 26 साल की उम्र में निधन, ट्रैविस बार्कर संग बनाए कई गाने; युवाओं को प्रभावित करता था उनका संगीत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
पुअरस्टेसी का 26 साल की उम्र में निधन, ट्रैविस बार्कर संग बनाए कई गाने; युवाओं को प्रभावित करता था उनका संगीत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:34 PM IST
सार
POORSTACY Death: मशहूर रैपर पुअरस्टेसी का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विज्ञापन
पुअरस्टेसी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रैपर पुअरस्टेसी का 26 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अपने अनूठे संगीत मिश्रण हिप-हॉप, पंक रॉक और मेटल के लिए जाने जाते थे। वह अक्सर ट्रैविस बार्कर के साथ काम करते थे। पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाम बीच काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने म्यूजिशियन की मौत की पुष्टि की। बोका रैटन पुलिस डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि फ्लोरिडा में जन्मे रैपर पुअरस्टेसी का एक 'घटना' के बाद निधन हो गया।
Trending Videos
पुअरस्टेसी
- फोटो : एक्स
बार्कर के साथ कई ट्रैक पर किया काम
पुअरस्टेसी की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। पाम बीच के रहने वाले पुअरस्टेसी ने दो स्टूडियो एल्बम और दो एपी रिलीज किए। इससे उन्हें अच्छा फैन बेस मिला।
उन्होंने और बार्कर ने कई ट्रैक पर साथ काम किया, जिनमें 'चूज लाइफ', 'नथिंग लेफ्ट', और 'हिल्स हैव आइज' शामिल हैं। पुअरस्टेसी ने सिंगर-रैपर इयान डायर के साथ भी टीम बनाई और ग्रैमी-नॉमिनेटेड 'बिल एंड टेड फेस द म्यूजिक' साउंडट्रैक में भी दिखे।
पुअरस्टेसी की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। पाम बीच के रहने वाले पुअरस्टेसी ने दो स्टूडियो एल्बम और दो एपी रिलीज किए। इससे उन्हें अच्छा फैन बेस मिला।
उन्होंने और बार्कर ने कई ट्रैक पर साथ काम किया, जिनमें 'चूज लाइफ', 'नथिंग लेफ्ट', और 'हिल्स हैव आइज' शामिल हैं। पुअरस्टेसी ने सिंगर-रैपर इयान डायर के साथ भी टीम बनाई और ग्रैमी-नॉमिनेटेड 'बिल एंड टेड फेस द म्यूजिक' साउंडट्रैक में भी दिखे।
ईरानी निर्देशक जफर पनाही को मिली सजा, लगे ये संगीन इल्जाम; जेल जाने के बावजूद बनाई फिल्म
विज्ञापन
विज्ञापन
फैन और कलाकार निधन से हुए दुखी
पुअरस्टेसी के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भावुक पोस्ट लिखी। कई लोगों ने उन्हें ऐसा कलाकार बताया जिसने अपनी रचनाओं से उनकी जिंदगी को प्रभावित किया। साथी संगीतकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कई कलाकारों ने कहा कि उनकी कला अक्सर मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों को दर्शाती थी, जो आज की पीढ़ी के साथ जुड़ती है।
पुअरस्टेसी के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भावुक पोस्ट लिखी। कई लोगों ने उन्हें ऐसा कलाकार बताया जिसने अपनी रचनाओं से उनकी जिंदगी को प्रभावित किया। साथी संगीतकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कई कलाकारों ने कहा कि उनकी कला अक्सर मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों को दर्शाती थी, जो आज की पीढ़ी के साथ जुड़ती है।