सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Millie Bobby Brown was unsure about her costume in Stranger Things Season 5 costume designer Amy reveals

'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 में अपनी ड्रेस को लेकर झिझक रही थीं मिली बॉबी, कॉस्ट्यूम डिजाइनर का खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 03 Dec 2025 11:01 AM IST
सार

Stranger Things' season 5: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पांचवां सीजन आ चुका है। सीरीज की लीड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन एक बार फिर इलेवन (एल) के रूप में नजर आई हैं। फिलहाल उनके कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा हो रही है। इसे लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइनर एमी पैरिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

विज्ञापन
Millie Bobby Brown was unsure about her costume in Stranger Things Season 5 costume designer Amy reveals
'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 में मिली बॉबी ब्राउन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 में अपने कॉस्ट्यूम को लेकर मिली बॉबी ब्राउन काफी झिझक रही थीं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर एमी पैरिस ने हाल ही में यह खुलासा किया है। दरअसल, चर्चित सीरीज के इस पांचवें और फाइनल सीरीज में मिली बॉबी ब्राउन लाइट ग्रे स्वीटपैंट के ऊपर रेड कलर के शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं। यह देखने वालों को भी अजीब लगेगा। इसी तरह बॉबी ब्राउन भी काफी झिझक रही थीं। उनका यह कॉस्ट्यूम 80 के दशक के फैशन से प्रेरित है। 

Trending Videos

कॉस्ट्यूम डिजाइनर को पहले से था रिएक्शन का अंदाजा
सीरीज की मिली बॉबी ब्राउन मेन लीड हैं। इस शो का पहला सीजन जब साल 2016 में आया तब मिली सिर्फ 12 साल की थीं। अब वे 21 वर्ष की हैं। 19 फरवरी 2004 को जन्मीं मिली बॉबी इस सीरीज की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं। फिलहाल पांचवें सीजन में उनके लुक को लेकर जबर्दस्त चर्चा है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर एमी पैरिस का कहना है कि इलेवन के किरदार के कॉस्ट्यूम को जिस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं, उन्हें इसका पहले से अंदाजा था।

View this post on Instagram

A post shared by Stranger Things Netflix (@strangerthingstv)




80 के दशक से प्रेरित है एल का कॉस्ट्यूम
एमी पैरिस का कहना है कि उनके मन में जब मिली बॉबी के लिए यह कॉस्ट्यूम डिजाइन करने का आइडिया आया और उन्होंने इस बारे में चर्चा की तो लोगों ने सवाल किया कि 'स्वीटपैंट के ऊपर शॉर्ट्स'? मेरा यह तर्क था कि बिल्कुल, यह 80 के दशक में भी चलन में था। वहीं से इलेवन के कॉस्ट्यूम की प्रेरणा ली गई है। एमी पैरिस ने द न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Millie Bobby Brown was unsure about her costume in Stranger Things Season 5 costume designer Amy reveals
मिली बॉबी ब्राउन-सोलेइल मून-जोश ब्रोलिन - फोटो : सोशल मीडिया

इन दो लुक्स से ली प्रेरणा
एमी ने एल के आउटफिट को लेकर कहा कि वे इस बात से वाकिफ थीं कि उन्हें इस तरह के रिएक्शन मिलेंगे। मगर, यह 80 के दशक में चलन में था और इस फैशन का रेफरेंस वहीं से लिया गया है। पैरिस ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें 'द गूनीज' (1985) में जोश ब्रोलिन के लुक और 'पंकी ब्रूस्टर' (1984) में एक्ट्रेस सोलेइल मून फ्राय के लुक से मिली। दोनों के लुक से आइडिया लेकर पैरिस ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें सीजन में मिली बॉबी ब्राउन के किरदार एल का लुक डिजाइन किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed