सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das

'एक फिल्म क्या फ्लॉप हुई? सब पीछे पड़ गए...', आमिर ने की वीर दास की पिटाई; अनाउंस की अगली फिल्म 'हैप्पी पटेल'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 03 Dec 2025 11:46 AM IST
सार

Happy Patel-Khatarnak Jasoos Announcement: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दर्शकों के लिए एक स्पाई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसमें एक्शन और थ्रिल दोनों का तड़का मिलेगा। आज बुधवार को फिल्म का आधिकारिक एलान किया गया है।

विज्ञापन
Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का एलान - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म का एलान हो गया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस बार एक जासूसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस'। एक मजेदार अनाउंसमेंट वीडियो के साथ फिल्म का एलान किया गया है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी वीर दास के कंधों पर है। इसमें वे लीड रोल भी अदा करेंगे। उनके साथ मोना सिंह नजर आएंगी।

Trending Videos

Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का एलान - फोटो : इंस्टाग्राम

आमिर खान ने एडवांस में दिया फैंस को न्यू ईयर गिफ्ट
आमिर खान ने अपने फैंस को न्यू ईयर का गिफ्ट एडवांस में दे दिया है। दरअसल, उनकी यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली है। आमिर खान प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम अकाउंट से अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'क्या बनाया' से 'क्या बनाया' तक कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और कुछ जासूसी चीजों के वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए। 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस'। फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया है। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)


विज्ञापन
विज्ञापन

मजेदार है अनाउंसमेंट वीडियो
इस फिल्म के जरिए वीर दास निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल जितना मजेदार है, उतना ही मजेदार इसका अनाउंसमेंट वीडियो है। इसमें वीर दास और आमिर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर खान, वीर दास से पूछते दिखे हैं कि आखिर वो फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहां तक कि आइटम नंबर को किस अंदाज में दिखाने वाले हैं? आमिर को लगातार यह चिंता सताती दिखती है कि दर्शक इस सब पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे, जबकि उसी समय वीडियो में दूसरे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। उनकी बातचीत का यह मजेदार कंट्रास्ट पूरे अनाउंसमेंट वीडियो को मजेदार बना देता है। 

Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das
'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का एलान - फोटो : वीडियो ग्रैब

वीर दास ने उड़ाया 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने का मजाक!
आमिर खान वीडियो में वीर दास से फिल्म को लेकर बात करते हैं। वीर दास जो भी बातें बताते हैं आमिर उन पर संदेह जताते जाते हैं और फिल्म फ्लॉप होने का डर उन्हें सताता है। इस पर वीर दास कहते हैं, 'लाल सिंह चड्ढा' भी तो फ्लॉप हुई थी, जिस पर आमिर नाराज होकर वीर दास की पिटाई करने लगते हैं। मगर, थोड़ी ही देर में फिल्म की स्क्रीनिंग से लौटे दर्शक इसकी जमकर तारीफ करते हैं। इसके बाद आमिर खान खुद क्रेडिट लेते हुए वीर दास को गले लगा लेते हैं। वीडियो में यह हिंट भी मिला है कि वीर दास का फिल्म में आइटम नंबर भी है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। वे गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। दिल्ली बेली के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास दूसरी बार काम कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed