{"_id":"692eff2f7b2f8a3180002a88","slug":"ranbir-kapoor-team-says-to-paparazzi-go-from-here-they-replied-he-called-us-video-viral-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर की टीम पर गुस्सा हुए पैपराजी, बोले- हमको बुलाया गया है","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर की टीम पर गुस्सा हुए पैपराजी, बोले- हमको बुलाया गया है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:31 PM IST
सार
Ranbir Kapoor Viral Video: पैपराजी कल्चर पर बहस के बीच एक नया मामला सामने आया है। बताया जाता है कि रणबीर कपूर ने पैपराजी को क्लिक करने के लिए बुलाया, इसके बाद उन्हें वापस जाने को कह दिया।
विज्ञापन
रणबीर कपूर, सिक्योरिटी गार्ड
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन पैपराजी पर भड़क गईं। इससे पहले कई मौकों पर कई दूसरे सेलेब्स भी पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाल चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी रणबीर कपूर की तस्वीरें लेने पहुंचे, लेकिन उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें वहां से जाने का इशारा किया। इस पर पैपराजी नाराज हो गए और एक खुलासा किया।
Trending Videos
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कार पार्क की और वहां मौजूद सिक्योरिटी ने पैपराजी से कहा कि वह पीछे हट जाएं, ताकि गेट बंद किया जा सके। इस पर पैपराजी बोले 'अरे भाई बुलाया है, क्या कर रहे हो। मैसेज है हम सबके पास। ऐसे क्यों कर रहे हो?'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कार पार्क की और वहां मौजूद सिक्योरिटी ने पैपराजी से कहा कि वह पीछे हट जाएं, ताकि गेट बंद किया जा सके। इस पर पैपराजी बोले 'अरे भाई बुलाया है, क्या कर रहे हो। मैसेज है हम सबके पास। ऐसे क्यों कर रहे हो?'
Unbelievable, "Mr. No PR" ranbir kapoor was exposed by paps for calling them. https://t.co/7fKbGZ3ap9
— Bunty Brow (@BrowBunty) December 1, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
रणबीर कपूर से नाराज हुए पैपराजी
इतने में रणबीर कपूर अपनी कार से उतरते हैं और पैपराजी को तस्वीरें लेने से रोकते हैं। इसके बाद वह ऑफिस में चले जाते हैं। इस पर पैपराजी नाराज हो गए।
करीना पैपराजी को नहीं देती टिप
इससे पहले शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में कपूर परिवार के लोगों से पूछा गया था कि कौन पैपराजी को टिप देता है? इस पर करीना कपूर ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि हमें पैपराजी को टिप देने की जरूरत है। हम उन्हें टिप देते हैं कि वे हमें क्लिक न करें। हम नहीं चाहते कि हमें क्लिक किया जाए।'
इतने में रणबीर कपूर अपनी कार से उतरते हैं और पैपराजी को तस्वीरें लेने से रोकते हैं। इसके बाद वह ऑफिस में चले जाते हैं। इस पर पैपराजी नाराज हो गए।
करीना पैपराजी को नहीं देती टिप
इससे पहले शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में कपूर परिवार के लोगों से पूछा गया था कि कौन पैपराजी को टिप देता है? इस पर करीना कपूर ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि हमें पैपराजी को टिप देने की जरूरत है। हम उन्हें टिप देते हैं कि वे हमें क्लिक न करें। हम नहीं चाहते कि हमें क्लिक किया जाए।'
रणबीर कपूर, विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल होंगे। यह पहली बार है जब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर जल्द ही 'रामायण' और 'एनिमल पार्क' का भी हिस्सा होंगे।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल होंगे। यह पहली बार है जब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर जल्द ही 'रामायण' और 'एनिमल पार्क' का भी हिस्सा होंगे।