हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्मों को देखने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग भारत में मौजूद है। साथ ही जापानी एनिमे सीरीज, फिल्मों की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है। हाल ही में रिलीज हुई जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जानिए, आज यानी बुधवार को 6वें दिन इसने कितनी कमाई की है।
2 of 5
फिल्म 'डेमन स्लेयर'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
6वें दिन ‘डेमन स्लेयर’ की कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने 6वें दिन 3.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 50.87 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म ने मंगलवार को 4.08 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन बुधवार को इसके कलेक्शन में कुछ गिरावट नजर आई।
3 of 5
फिल्म 'डेमन स्लेयर'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फैन फॉलोइंग के दम पर चली फिल्म
एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ का रिलीज से पहले कोई प्रमोशन नहीं हुआ। लेकिन एनिमे फिल्म देखने वालों में सबसे बड़ा दर्शक वर्ग जेन जी (Gen Z) है। इस पीढ़ी के बीच एनिमे फिल्म जॉनर काफी पॉपुलर है। इसी ऑडियंस की वजह से फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई कर रही है।
4 of 5
फिल्म 'डेमन स्लेयर'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
एक्शन से भरपूर है 'डेमन स्लेयर'
डेमन स्लेयर एक एनिमे जॉनर में बनी है। इसमें गजब का एक्शन, फाइट सीन्स दर्शकों को रोमांचित करते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब चर्चा है। यह जापानी फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका में भी रिलीज हुई, जहां इसे अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
5 of 5
फिल्म 'मिराय' और 'डेमन स्लेयर'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
साउथ इंडियन फिल्म ‘मिराय’ से टक्कर
हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई यह जापानी एनिमे फिल्म कर रही है। ‘हीर एक्सप्रेस’ और ‘एक चतुर नार’ जैसी हिंदी फिल्मों का कलेक्शन लाखों में सिमट कर रह गया। लेकिन ‘मिराय’ जैसी साउथ इंडियन फिल्म से ‘डेमन स्लेयर’ की टक्कर है। ‘मिराय’ ने बुधवार को यानी रिलीज के 6वें दिन 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।