हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्मों को देखने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग भारत में मौजूद है। साथ ही जापानी एनिमे सीरीज, फिल्मों की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है। हाल ही में रिलीज हुई जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जानिए, आज यानी बुधवार को 6वें दिन इसने कितनी कमाई की है।
Demon Slayer: ‘डेमन स्लेयर’ ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, 6वें दिन घटती दिखी जापानी एनिमे फिल्म की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:08 PM IST
सार
Demon Slayer Day 6 Box Office Collection: हाल ही में भारत में एक जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ रिलीज हुई। फिल्म ने 12 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन से हैरान कर दिया। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अब भी क्रेज बाकी है। जानिए, 6वें दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
विज्ञापन