मैथ्यू पेरी की मौत मामले में दोषी ठहराए जाएंगे डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया, पीड़ित पक्ष ने की 3 साल सजा की मांग
Matthew Perry Death Case: मैथ्यू पेरी की मौत मामले में अब डॉक्टर सल्वाडोर प्लासेनिया दोषी मानते हुए उन्हें सजा सुनाई जानी है। हालांकि, डॉक्टर की ओर से खुद को निर्दोष बताया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला…
विस्तार
‘फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी की ओवरडोज लेने से हुई मौत के मामले में अब डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया को सजा सुनाई जाएगी। डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया पर मैथ्यू पेरी को केटामाइन बेचने का आरोप है और उन्हें इस मामले में दोषी माना गया है। इस पूरे मामले में पांच लोगों को सजा सुनाई जानी है। इनमें डॉ. प्लासेनिया पहले व्यक्ति होंगे।
डॉक्टर को तीन साल की सजा देने की मांग कर रहा पेरी का पक्ष
डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया को सजा सुनाए जाने से पहले पेरी के परिवार और संभवतः उनकी मौत से प्रभावित अन्य लोगों को लॉस एंजिल्स की संघीय अदालत में बयान देने का मौका मिलेगा। पेरी के लोगों की ओर से अमेरिकी जिला न्यायाधीश शेरिलिन से डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया को तीन साल की जेल की सज़ा देने की मांग की जा रही है। वहीं डॉक्टर ने एक याचिका समझौते में पेरी को अवैध रूप से बड़ी मात्रा में केटामाइन बेचने की बात स्वीकार की थी। उन पर अभिनेता को वह खुराक बेचने का आरोप नहीं लगाया गया था, जिसके बारे में जांचकर्ताओं का कहना है कि 28 अक्तूबर 2023 को उनकी मौत हो गई थी।
डिप्रेशन से जूझ रहे थे पेरी
डिप्रेशन के इलाज के तौर पर मैथ्यू पेरी कानूनी तौर पर सर्जिकल एनेस्थेटिक केटामाइन ले रहे थे। लेकिन जब उनके नियमित डॉक्टर ने उन्हें उतनी मात्रा में दवा नहीं दी, जितनी उन्हें चाहिए थी, तो उन्होंने डॉक्टर प्लासेंसिया की ओर रुख किया। उन्होंने यह जानते हुए भी कि मैथ्यू पेरी एक गंभीर व्यसनी हैं, उन्हें अवैध रूप से बेचने की बात स्वीकार की। अदालत में दर्ज डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, प्लासेंसिया ने एक अन्य डॉक्टर को संदेश भेजा कि पेरी को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लिए जा सकते हैं।
पेरी की कमजोरियों का फायदा उठाया
पेरी के पक्ष की ओर से कहा गया कि मैथ्यू पेरी जीवन के अधिकांश समय व्यसन से जूझते रहे। डॉक्टर ने उनके लिए अच्छा करने की बजाय पेरी की चिकित्सीय कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश की। डॉक्टर प्लासेंसिया के वकील की ओर से कहा गया कि वो गरीबी से ऊपर उठकर अपने मरीजों के प्रिय डॉक्टर बने, जिनमें से कुछ ने अदालत में उनके बारे में गवाही दी।
डॉक्टर प्लासेंसिया ने मानी अपनी गलती
प्लासेंसिया के वकीलों की ओर से कहा गया कि कारावास की सजा न तो जरूरी है और न ही वाजिब। वह पहले ही अपना मेडिकल लाइसेंस, अपना क्लिनिक और अपना करियर खो चुके हैं। मीडिया में उन पर क्रूर हमले भी हुए हैं और अजनबियों ने उन्हें इतनी धमकियां दी हैं कि उनका परिवार अपनी सुरक्षा के लिए राज्य से बाहर चला गया है। प्लासेंसिया के वकीलों ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ एरिजोना चले गए हैं, जिसकी वह प्यार से देखभाल करते हैं। प्लासेंसिया ने जज के लिए अपने और अपने वकीलों द्वारा बनाए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि उन्हें अपने पिता पर गर्व हो। मैंने गलतियां कीं, लेकिन मैं चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि मैंने अपनी गलतियों के बाद बेहतर विकल्प चुनने की कोशिश की।’