{"_id":"692fe1aac2afeb147d0affb5","slug":"farah-khan-wishes-belated-happy-birthday-to-friend-and-actor-boman-irani-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फराह खान ने बोमन ईरानी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की प्यारी तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
फराह खान ने बोमन ईरानी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की प्यारी तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:43 PM IST
सार
Farah Khan Wishes Boman Irani Birthday: अभिनेता बोमन ईरानी ने हाल ही में अपना 66वां जन्मदिन मनाया है। उनके जन्मदिन पर उनकी पुरानी सह-कलाकार और अच्छी दोस्त फराह खान ने सोशल मीडिया पर प्यारा संदेश लिखा है।
विज्ञापन
फराह खान और बोमन
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने सबसे अच्छे दोस्त और अभिनेता बोमन ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी। इस साल उन्होंने अपना के 66वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फराह ने बोमन के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है।
Trending Videos
फराह का पोस्ट
बोमन का जन्मदिन 2 दिसंबर को था। फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बोमन को गले लगाते हुए एक बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे प्यारे और बहुत प्रतिभाशाली दोस्त बोमन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिर्फ प्यार और बहुत सारा प्यार।' दोनों ने साल 2012 में आई फिल्म 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में साथ काम किया था। यह फराह की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म थी।
बोमन का जन्मदिन 2 दिसंबर को था। फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बोमन को गले लगाते हुए एक बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे प्यारे और बहुत प्रतिभाशाली दोस्त बोमन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिर्फ प्यार और बहुत सारा प्यार।' दोनों ने साल 2012 में आई फिल्म 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में साथ काम किया था। यह फराह की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोमेन का वर्कफ्रंट
बोमन जल्द ही प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बोमन के जन्मदिन पर फिल्म की टीम ने उनका नया पोस्टर जारी किया, जिसमें वे एक मनोचिकित्सक और रहस्य सुलझाने वाले किरदार में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, 'वह शख्स जो सच और रहस्य के बीच खड़ा है… टीम #TheRajaSaab बोमन ईरानी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती है।'
बोमन जल्द ही प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बोमन के जन्मदिन पर फिल्म की टीम ने उनका नया पोस्टर जारी किया, जिसमें वे एक मनोचिकित्सक और रहस्य सुलझाने वाले किरदार में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, 'वह शख्स जो सच और रहस्य के बीच खड़ा है… टीम #TheRajaSaab बोमन ईरानी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती है।'
'द राजा साब' की कास्ट'
द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और बोमेन ईरानी समेत कई कलाकार हैं। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और बोमेन ईरानी समेत कई कलाकार हैं। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।