{"_id":"692f14c2910d3209fb04a392","slug":"iran-sentences-acclaimed-director-jafar-panahi-in-absentia-to-a-year-in-prison-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ईरानी निर्देशक जफर पनाही को मिली सजा, लगे ये संगीन इल्जाम; जेल जाने के बावजूद बनाई फिल्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ईरानी निर्देशक जफर पनाही को मिली सजा, लगे ये संगीन इल्जाम; जेल जाने के बावजूद बनाई फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:03 PM IST
सार
Jafar Panahi: ईरान के मशहूर फिल्म निर्देशक और कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर जीत चुके जफर पनाही को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है।
विज्ञापन
जफर पनाही
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
ईरान के मशहूर डायरेक्टर जफर पनाही को उनकी नई फिल्म के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं। इस बीच ईरान ने उनकी गैरमौजूदगी में उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई है। तेहरान कोर्ट ने जफर पनाही को सिस्टम के खिलाफ प्रचार के आरोप में दोषी ठहराया है। इसके साथ उनके ईरान छोड़ने पर दो साल का बैन भी लगा दिया है। उनके वकील मुस्तफा नीली ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
Trending Videos
सजा के वक्त न्यूयॉर्क में थे पनाही
जफर पनाही को सजा तब सुनाई गई जब वह न्यूयॉर्क शहर में थे। यहां उन्हें अपनी फिल्म 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए सालाना गोथम अवॉर्ड्स में तीन अवॉर्ड मिले। उनकी इस फिल्म को सितंबर में कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर भी मिला था।
जफर पनाही को सजा तब सुनाई गई जब वह न्यूयॉर्क शहर में थे। यहां उन्हें अपनी फिल्म 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए सालाना गोथम अवॉर्ड्स में तीन अवॉर्ड मिले। उनकी इस फिल्म को सितंबर में कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर भी मिला था।
IFFI में रजनीकांत को मिले सम्मान से बेटी ऐश्वर्या हुईं खुश, तस्वीरें शेयर कर कहा- सब कुछ मिल गया
विज्ञापन
विज्ञापन
जफर पनाही
- फोटो : एक्स
मुश्किलों के बावजूद फिल्में बनाई
पनाही ने सजा पर कोई बयान नहीं दिया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली कि क्या वह ईरान लौटने का प्लान बना रहे हैं। पनाही आज के सबसे मशहूर ईरानी निर्देशकों में से एक हैं। पिछले 20 वर्षों में जफर पनाही बार-बार जेल गए। उन पर यात्रा करने पर बैन लगा और हाउस अरेस्ट में रखे गए। इसके बावजूद उन्होंने फिल्में बनाना जारी रखा। उन्होंने 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' को ईरान में चुपके से फिल्माया था।
पनाही ने सजा पर कोई बयान नहीं दिया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली कि क्या वह ईरान लौटने का प्लान बना रहे हैं। पनाही आज के सबसे मशहूर ईरानी निर्देशकों में से एक हैं। पिछले 20 वर्षों में जफर पनाही बार-बार जेल गए। उन पर यात्रा करने पर बैन लगा और हाउस अरेस्ट में रखे गए। इसके बावजूद उन्होंने फिल्में बनाना जारी रखा। उन्होंने 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' को ईरान में चुपके से फिल्माया था।
'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के बारे में
'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के बारे में जफर पनाही ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए साथी कैदियों की कहानियों से प्रेरणा ली। यह एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें पुराने कैदियों का एक ग्रुप उस आदमी को ढूंढता है जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह जेल में उन्हें परेशान करने वाला है। फ्रांस ने इस फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुना है।
'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के बारे में जफर पनाही ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए साथी कैदियों की कहानियों से प्रेरणा ली। यह एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें पुराने कैदियों का एक ग्रुप उस आदमी को ढूंढता है जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह जेल में उन्हें परेशान करने वाला है। फ्रांस ने इस फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुना है।