{"_id":"692f211d85b7f3c997028b22","slug":"zootopia-2-box-office-collection-day-5-total-earnings-shraddha-kapoor-film-earning-2025-12-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'जूटोपिया 2' की कमाई, जानें मंगलवार का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'जूटोपिया 2' की कमाई, जानें मंगलवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:55 PM IST
सार
Zootopia 2 Collection: वीकएंड के बाद 'जूटोपिया 2' के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन।
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : अमर उजाला
एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 28 नवंबर को भारत में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने वीकएंड पर खूब प्यार दिया। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'जूटोपिया' का दूसरा पार्ट है। आइए जानते हैं मंगलवार को फिल्म की कितनी कमाई हुई है।
Trending Videos
फिल्म ‘जूटोपिया 2’ रिव्यू
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
वीकएंड पर अच्छी रही कमाई
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म 'जूटोपिया 2' ने शनिवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म का कलेक्शन और बढ़ा और इसने 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म 'जूटोपिया 2' ने शनिवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म का कलेक्शन और बढ़ा और इसने 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
ईरानी निर्देशक जफर पनाही को मिली सजा, लगे ये संगीन इल्जाम; जेल जाने के बावजूद बनाई फिल्म
विज्ञापन
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
'जूटोपिया 2' की कुल कमाई
सोमवार को 'जूटोपिया 2' की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन फिल्म की कमाई मात्र 73 लाख रुपये रही। मंगलवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 92 लाख रुपये कमाए थे। इस तरह से इस फिल्म का कुल कलेक्शन 10.1 करोड़ रुपये हो गया है। यह कलेक्शन हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी संस्करणों का है।
सोमवार को 'जूटोपिया 2' की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन फिल्म की कमाई मात्र 73 लाख रुपये रही। मंगलवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 92 लाख रुपये कमाए थे। इस तरह से इस फिल्म का कुल कलेक्शन 10.1 करोड़ रुपये हो गया है। यह कलेक्शन हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी संस्करणों का है।
जूटोपिया 2
- फोटो : एक्स
फिल्म का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जूटोपिया 2' का बजट 1325 करोड़ रुपये है। बजट के हिसाब से भारत में यह फिल्म बहुत अच्छा नहीं कर पा रही है। हालांकि भारत में एनिमेटेड फिल्मों का एक अलग दर्शक वर्ग है। भारत में भले ही फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो। विदेशों में इसकी कमाई काफी अच्छी है। विदेशी दर्शक इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जूटोपिया 2' का बजट 1325 करोड़ रुपये है। बजट के हिसाब से भारत में यह फिल्म बहुत अच्छा नहीं कर पा रही है। हालांकि भारत में एनिमेटेड फिल्मों का एक अलग दर्शक वर्ग है। भारत में भले ही फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो। विदेशों में इसकी कमाई काफी अच्छी है। विदेशी दर्शक इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं।
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : एक्स
फिल्म से जुड़े कलाकार
फिल्म 'जूटोपिया 2' के निर्देशक जार्ड बुश हैं। इसे डिज्नी के बैनर तले बनाया गया है। यह डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज की 64वीं फिल्म है। फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इसमें हिंदी में डब किया है।
फिल्म 'जूटोपिया 2' के निर्देशक जार्ड बुश हैं। इसे डिज्नी के बैनर तले बनाया गया है। यह डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज की 64वीं फिल्म है। फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इसमें हिंदी में डब किया है।