
{"_id":"68c2f4a29f63cdd060012869","slug":"the-conjuring-last-rites-box-office-collection-day-7-thursday-total-earning-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Conjuring: कैसी रही 7वें दिन 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, जानें हिट है या फ्लॉप","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
The Conjuring: कैसी रही 7वें दिन 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, जानें हिट है या फ्लॉप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Sep 2025 09:58 PM IST
सार
The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 7: हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानिए आज गुरुवार को सातवें दिन फिल्म ने कितने की कमाई की है।
विज्ञापन

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की रिलीज को आज पूरे सात दिन हो चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार करोड़ों में कमाई कर रही है। जानिए आज गुरुवार को सातवें दिन फिल्म ने कितने का कारोबार कर लिया है।

Trending Videos

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का अब तक का कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने पहले और दूसरे दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने पांचवें दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की और छठे दिन फिल्म ने बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
sacnilk के अनुसार, 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने पहले और दूसरे दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने पांचवें दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की और छठे दिन फिल्म ने बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का आज का कलेक्शन
निर्देशन माइकल शावेज की फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने सातवें दिन गुरुवार को 2.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 66.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका
निर्देशन माइकल शावेज की फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने सातवें दिन गुरुवार को 2.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 66.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की स्टार कास्ट
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार फिर से निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 'द कंज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' का सीक्वल है और 'द कंज्यूरिंग' यूनिवर्स का 9वीं फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन भी माइकल शावेज ने किया है।
यह भी पढ़ें: Karan Johar: 'ध्यान भटकाने...', करण जौहर ने टॉक्सिक लोगों को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, सेलेब्स ने किया सपोर्ट
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार फिर से निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 'द कंज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' का सीक्वल है और 'द कंज्यूरिंग' यूनिवर्स का 9वीं फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन भी माइकल शावेज ने किया है।
यह भी पढ़ें: Karan Johar: 'ध्यान भटकाने...', करण जौहर ने टॉक्सिक लोगों को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, सेलेब्स ने किया सपोर्ट
विज्ञापन

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' के बारे में
यह अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है। इसका निर्देशन माइकल शावेज ने किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग, और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म वॉरेंस की सच्ची जांच पर आधारित है। इसकी मूल कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है।
यह भी पढ़ें: The Bengal Files Collection: लगातार घटती जा रह है 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई, जानें आज गुरुवार का कलेक्शन
यह अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है। इसका निर्देशन माइकल शावेज ने किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग, और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म वॉरेंस की सच्ची जांच पर आधारित है। इसकी मूल कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है।
यह भी पढ़ें: The Bengal Files Collection: लगातार घटती जा रह है 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई, जानें आज गुरुवार का कलेक्शन