Aryan Khan: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल ने आर्यन के साथ की ये हरकत, फैंस को पसंद आया अंदाज
Aryan Khan At Screening Of The Bads Of Bollywood: आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल ने आर्यन के साथ कुछ ऐसा किया, जो आजतक कोई नहीं कर पाया। अब ये वीडियो वायरल है।

विस्तार
किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से शोबिज की दुनिया में कदम रखा है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बतौर निर्देशक आर्यन का पहला शो है। उनका पहला शो आज से स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले शो की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान शो की पूरी कास्ट समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इवेंट के दौरान बॉबी देओल ने कैमरे के सामने कभी न मुस्कुराने वाले आर्यन खान के चेहरे पर स्माइल लाकर कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब वायरल है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

स्क्रीनिंग का वीडियो वायरल
आर्यन खान को हमेशा कैमरे के सामने शांत और गंभीर मुद्रा में ही देखा जाता है। कैमरे के सामने उनका न मुस्कुराना फैंस के बीच भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। लेकिन इस इवेंट के दौरान बॉबी देओल ने कुछ ऐसा किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल, हमेशा गंभीर रहने वाले आर्यन को पैपराजी के सामने हंसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
A post shared by Mahesh Kumar Dangodra (@mahesh_videojournalist)
लोग बॉबी देओल को दे रहे श्रेय
प्रीमियर नाइट के दौरान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पूरी कास्ट निर्देशक आर्यन के साथ कैमरे के सामने पोज देने के लिए इकट्ठी हुई। इस दौरान आर्यन और बॉबी देओल एक पास बैठे थे। आर्यन हमेशा की तरह गंभीर मुद्रा बनाए हुए थे। तभी बॉबी ने आर्यन को हंसाने के लिए उन्हें हल्का सा धक्का मारा और मुस्कुराने के लिए कहा। तब आर्यन ने बॉबी की तरफ देखते हुए हल्की सी स्माइल दी। इसके बाद हर कोई खुश हो गया कि आखिर आर्यन के कैमरे के सामने स्माइल कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग आर्यन को मुस्कुराता देख खुशी जता रहे हैं। कई यूजर्स आर्यन की स्माइल की भी तारीफ कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Aryan Khan: ‘उन्हें एटीट्यूड में रहना पसंद है’, राघव जुयाल ने बताया क्यों कैमरे के सामने नहीं हंसते हैं आर्यन
राघव ने कहा था- आर्यन को एटीट्यूड में रहना पसंद है
हाल ही में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कास्ट का हिस्सा राघव जुयाल ने आर्यन के कैमरे के सामने स्माइल न करने के पीछे के कारण को लेकर बात की थी। राघव ने बताया था कि आर्यन को कैमरे के सामने मुस्कुराने का डर है। वह कैमरे के सामने मुस्कुराते नहीं हैं। उनको एटीट्यूड में रहना बहुत पसंद है। हालांकि, राघव ने बताया था कि आर्यन हमारे साथ वह मजे भी करते हैं। उनमें एक बच्चों जैसी ऊर्जा है। लेकिन कैमरे के सामने उनकी आदत है। राघव ने आगे कहा था कि मैंने उनको बोला है कि मैं एक दिन तुमको हंसाऊंगा जरूर कैमरा के आगे। अब राघव ने नहीं लेकिन बॉबी ने जरूर आर्यन को कैमरे के सामने स्माइल करा दी है।