Comedy Movies: एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर से ऊब गए? OTT पर देख डालें ये कॉमेडी फिल्में, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Comedy Movies On OTT: एक्शन, सस्पेंस थ्रिलर या रोमांटिक फिल्मों के लिए दर्शक हमेशा क्रेजी रहते हैं। मगर, इससे अलग कॉमेडी फिल्मों की अलग दीवानगी देखी जाती है। अगर आप कॉमेडी मूवीज देखना चाहते हैं तो ये रही लिस्ट...

विस्तार
एक्शन का धमाल, सस्पेंस का दम और रोमांटिक फिल्मों की रुमानियत...ये सारी चीजें दर्शकों को आकर्षित करती हैं। मगर, कॉमेडी फिल्मों का जलवा अलग है। मनोरंजन भी हो जाता है और हंस-हंसकर मन भी अच्छा हो जाता है। अगर आप भी एक्शन और सस्पेंस फिल्में देख ऊब गए हैं, तो इन कॉमेडी फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर देखें।


हेरा फेरी
कॉमेडी फिल्में देखने का मन हो और कुछ समझ न आए तो आप 'हेरा फेरी' को कभी भी लगाकर देख सकते हैं। इस फिल्म को कितनी भी बार देखा जाए, हंसाने में कमी नहीं छोड़ती। फिल्म 'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज हुई। इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ। अब 'हेरा फेरी' की तीसरी फिल्म पर काम चल रहा है। 'हेरा फेरी' प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

हंगामा
यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई। अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से मशहूर हैं ये हस्तियां, पाकिस्तान से है एक का संबन्ध

भागम भाग
यह फिल्म हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। अक्षय कुमार, लारा दत्ता, गोविंदा और परेश रावल जैसे सितारों से सजी फिल्म में कॉमेडी का तड़का कैसा होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म प्राइम वीडियो के अलावा एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।

दे दना दन
साल 2009 में रिलीज हुई यह कॉमेडी फिल्म भी शानदार है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ और परेश रावल अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

'गरम मसाला', 'हलचल' और 'गोलमाल'
इसके अलावा 'गरम मसाला', 'हलचल' और 'गोलमाल' जैसी फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 'गरम मसाला' में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। साल 2004 में रिलीज हुई 'हलचल' में अक्षय खन्ना, करीना कपूर, अरशद वारसी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं। 'गोलमाल' फ्रेंजाईजी की फिल्मों का तो जवाब ही नहीं है।