सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 abhishek bajaj becomes new captain bb 19 awez darbaar amaal malik tanya

Bigg Boss 19: हाथापाई के बाद यह कंटेस्टेंट बना घर का नया कप्तान, फिर भी लटक रही बेघर होने की तलवार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 18 Sep 2025 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Bigg Boss 19 Captaincy Task: 'बिग बॉस 19' में कप्तानी का टास्क हुआ और कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर विवाद हुआ। आखिर किस कंटेस्टेंट ने कैप्टन्सी जीती है, चलिए जानते हैं। 

bigg boss 19 abhishek bajaj becomes new captain bb 19 awez darbaar amaal malik tanya
अभिषेक बजाज - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'बिग बॉस 19' का चौथा हफ्ता भी खूब ड्रामा और झगड़ों से भरा नजर आ रहा है। शो के नए कैप्टन का फैसला एक टास्क के जरिए किया जा रहा है। लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने आखिरकार घर की कमान अपने हाथों में ले ली है। आखिर कैसे अभिषेक ने कप्तानी हासिल की, चलिए जानते हैं। 
loader


विज्ञापन
विज्ञापन


अभिषेक और आवेज की भिड़ंत
कप्तानी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज का आक्रामक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में साफ दिखाई देता है कि अभिषेक, आवेज दरबार का रास्ता रोकते हुए उनसे धक्का-मुक्की करते हैं। वहीं अमाल मलिक ने अभिषेक पर सीधा सवाल उठाया, जिस पर दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई। अभिषेक के तेवरों से साफ झलक रहा था कि वह कप्तानी की कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।



टास्क में पलटे समीकरण
कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रतियोगियों को एक-एक कर बाहर किया गया। शुरुआत में गौरव ने नीलम को एलिमिनेट किया, फिर नेहल ने जीशान को बाहर कर दिया। इसके बाद फरहाना ने तान्या को खेल से बाहर किया, वहीं बसीर ने शहबाज को निशाना बनाया। प्रणित ने मृदुल को एलिमिनेट किया और अवेज ने अशनूर को बाहर का रास्ता दिखाया। इसी क्रम में नेहल ने अमाल मलिक को भी टास्क से बाहर कर दिया। आखिरी मुकाबले में बचे अभिषेक बजाज और इस तरह घर की कप्तानी उन्हीं के नाम हो गई।



अभिषेक के लिए आसान नहीं होगी कप्तानी 
अभिषेक बजाज के लिए कप्तानी जितनी अहम थी, उतना ही दबाव भी उनपर अब आ गया है। शो में अब तक उनका नाम कई बार झगड़ों में घिरा रहा है। कुछ दिन पहले ही उनका शहबाज बदेशा से बड़ा विवाद हो चुका है, वहीं बसीर अली और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी उनकी कई बार तनातनी देखने को मिली। इस बार कप्तान बनने के बावजूद अभिषेक की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, क्योंकि वह खुद नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं। अशनूर कौर, बसीर अली, नेहल चुडास्मा और प्रणीत मोरे के साथ उन्हें भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed