Alia Bhatt: सफेद ड्रेस में आलिया ने शेयर की खूबसबूरत तस्वीरें, दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया ने खींचा ध्यान
Deepika Padukone On Alia Bhatt: दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। अब दीपिका ने आलिया की तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

विस्तार
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ओटीटी की दुनिया में बतौर निर्देशक एंट्री कर रहे हैं। उनका पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज से स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले शो की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पति व अभिनेता रणबीर कपूर के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचीं। इवेंट में जाने से पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। अब इन तस्वीरों पर दीपिका पादुकोण के कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

दीपिका ने की आलिया की तारीफ
आलिया ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में सफेद रंग की रिवीलिंग कट-आउट ड्रेस पहनकर पहुंची थींं। इस दौरान उन्होंने साथ में एक मैचिंग का शानदार हैंडबैग भी पकड़ा था। स्क्रीनिंग में शिरकत करने से पहले आलिया ने इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान समेत कई लोगों ने कमेंट करके आलिया की तारीफ की। लेकिन जिस कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कमेंट था। दीपिका ने तारीफ करते हुए कमेंट में आलिया को शानदार बताया। दीपिका ने कमेंट में लिखा, ‘स्टनिंग’।

रणबीर के साथ आलिया ने की ट्यूनिंग
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में आलिया पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री रणबीर के साथ ट्यूनिंग करती नजर आईं। इस दौरान रणबीर सफेद कलर के ब्लेजर और शर्ट के साथ ब्लैक कलर की पैंट में नजर आए। जबकि आलिया भी सफेद आउटफिट में थीं। दोनों ने इस दौरान मुस्कुराहट के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।
एटली की A22 x A6 में नजर आएंगी दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अब एटली की फिल्म A22 x A6 की शूटिंग को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। दीपिका आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं।
‘अल्फा’ में नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट इस साल के अंत में यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा आलिया पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग भी कर रही हैं।